OTT releases: ओटीटी पर ये हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्मों और वेब सीरीज को आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चहिए। अगस्त के तीसरे वीकेंड में ओटीटी पर 'तेहरान' से लेकर 'सारे जहां से अच्छा' जैसी कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।
आइए जानते हैं इस हफ्ते प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, सोनीलिव और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है।
'तेहरान'
जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त को जी5 पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो ईरान और इजराइल हमले पर है। स्वतंत्रता दिवस के मौके आप देश भक्ति की इस फिल्म को देख सकते हैं। रियल लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म एक्शन, राजनीति और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली भी लीड रोल में है।
'सारे जहां से अच्छा'
प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा की फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' 1970 के दशक पर बेस्ड ये हिंदी स्पाई थ्रिलर एक भारतीय एजेंट की सिक्रेट मिशन की कहानी है, जिसमें पाकिस्तान की परमाणु योजना को रोकने की कोशिश करता है। 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म को आप लॉन्ग वीकेंड पर देख सकते हैं। फिल्म में स्पाई, देशभक्ति और खतरनाक मिशनों का रोमांच को बखूबी दिखाया गया है।
कोर्ट कचहरी
टीवीएफ की 'कोर्ट कचहरी' वेब सीरीज में परम माथुर नाम के एक युवा वकील की कहानी दिखाई गई है। इसमे वह अपने पिता की जगह एक पुरानी और टूटी-फूटी जिला अदालत में काम करना पड़ता है। पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और पुनीत बत्रा इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यह सीरीज 12 अगस्त से सोनीलिव पर देखी जा सकती है।
'एलियन: अर्थ’
‘एलियन: अर्थ’ एक साइंस-फिक्शन हॉरर सीरीज है, जिसकी कहानी मशहूर फिल्म ‘एलियन’ से दो साल पहले की है। इसमें एक स्पेसशिप के पृथ्वी पर क्रैश होने के बाद सैनिकों और एक युवा सर्वाइवर को एक खतरनाक एलियन खतरे से जूझते हुए दिखाया गया है। इसमें आदर्श गौरव, सिडनी चैंडलर और एलेक्स लॉथर लीड रोल में हैं। यह सीरीज 13 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
'अंधेरा’
आप इस वीकेंड 'अंधेरा’ फिल्म को भी देख सकते हैं। ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी एक पुराने घर की है जहां पर शहर के कुछ लोग रहने आते हैं और उसके बाद वहां रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं। धीरे-धीरे वे घर के काले राज जानने लगते हैं। प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा और सुरवीन चावला इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।