Credit Cards

OTT Releases: 'ग्राम चिकित्‍सालय' से लेकर 'द डिप्‍लोमैट' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में-वेब सीरीज

OTT Releases this week: मई का दूसरा वीकेंड आपके लिए काफी खास होने वाला है। इस हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते ओटीटी पर 'ग्राम चिकित्‍सालय' और 'द डिप्लोमैट' जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं

अपडेटेड May 08, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
OTT Releases this week: आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज हो रहा है

OTT Releases this week: हर हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती है, जिसको आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। मई के दूसरे हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। मई के दूसरे वीकेंड में ओटीटी पर अमोल पराशर और विनय पाठक की 'ग्राम चिकित्‍सालय' और जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'द डिप्‍लोमैट' जैसी कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।

आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Vidoe और ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है।

द डिप्लोमैट (The Diplomat)


शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी 'द डिप्लोमैट' एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जॉन अब्राहम और सादिया खतीब लीड रोल में है। इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान के रिलेशन पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी एक भारतीय डिप्लोमैट की है, जो पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। यह फिल्म 2017 में भारत लौटने वाली उजमा अहमद की रियल लाइफ पर बेस्ड है है। 'द डिप्लोमैट' 9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

द रॉयल्स (Netflix)

'द रॉयल्स' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर और साक्षी तंवर लीड रोल में है। इस सीरीज की कहानी राजकुमार अविराज और सोफिया की है। सोफिया एक मेहनती और कामयाब बिजनेसवुमन है। जब दोनों मिलते हैं तो शाही परिवार की दुनिया और स्टार्टअप की दुनिया आमने-सामने आ जाती है। ये सीरीज 9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

रॉबिनहुड (Zee5)

तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'रॉबिनहुड' अब थिएटर के बाद ओटीटी पर आने वाली है। इस फिल्म में नितिन, श्रीलीला, वेनेला किशोर जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी राम नाम के एक युवक की है, जो अमीर लोगों से पैसा चुराकर गरीब अनाथ बच्चों की मदद करना चाहता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक ऑस्ट्रेलियाई सीईओ की बेटी रीना से होती है, जिसके बाद कहानी और दिलचस्प हो जाती है। 'रॉबिनहुड' को आप 10 मई से Zee5 पर देख सकते हैं।

ग्राम चिकित्सालय (Prime Video)

अमोल पाराशर और विनय पाठक की ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। गांव की पृष्ठभूमि पर बेस्ड ये सीरीज आपको बहुत हंसाने वाली है। इसकी कहानी डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) की है, जो एक डॉक्टर है। उनको एक दूर-दराज गांव के छोटे से स्वास्थ्य केंद्र में सुधार करने के लिए भेजा जाता है। वहां पहुंचकर उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अमोल पाराशर और विनय पाठक के साथ इसमें आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी नजर आएंगे।

नोनाज (Netflix)

'नोनाज' एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी दादी (नोना) के साथ एक इटैलियन रेस्टोरेंट खोलता है। वह अपनी मां की याद में शेफ बनता है। फिल्म में विन्स वॉन ने जो स्कारवेला का किरदार निभाया है इस फिल्म में सुसान सारंडन, लोरेन ब्रेको, तालिया शायर, ब्रेंडा वैकारो, जो मैंगनीलो, ड्रेआ डे मैटेओ और लिंडा कार्डेलिनी भी नजर आएंगे। 'नोनाज' 9 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।

Met Gala 2025: हीरे की घड़ी, चांद-सितारों का नेकलेस और टाइगर वाली छड़ी ...मेट गाला में शाहरुख के लुक ने सबको चौंकाया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।