Credit Cards

Met Gala 2025: हीरे की घड़ी, चांद-सितारों का नेकलेस और टाइगर वाली छड़ी ...मेट गाला में शाहरुख के लुक ने सबको चौंकाया

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया गया आउटफिट पहने थे। शाहरुख के स्टारडम को ध्यान में रखते हुए सब्यसाची ने उनका लुक डिजाइन किया। शाहरुख का यह लुक बहुत चर्चाओं में है, और फैंस को उनका ये लुक बहुत पसंद आया

अपडेटेड May 06, 2025 पर 15:35
Story continues below Advertisement
शाहरुख खान ने मेट गाला में अपना शानदार डेब्यू किया। इस मौके पर उन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहने थे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस बार मेट गाला 2025 में अपना शानदार डेब्यू किया। ये पहला मौका था जब किंग खान यानी शाहरुख खान फैशन के इस बड़े इवेंट में शामिल हुए। शाहरुख के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में डेब्यू किया।

अपने मेट गाला डेब्यू में शाहरुख खान ने भारत के फेमस डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया एक ब्लैक कलर का सूट पहने थे। इस आउटफिट में शाहरुख खान कमाल के लग रहे थे। फैंस को किंग खान का ये लुक काफी पंसद आया।

शाहरुख खान का मेट गाला का लुक बहुत ही खास था, इसमें क्लासिक और मॉडर्न स्टाइल का अच्छा मेल था। उन्होंने काले रंग का एक फ्लोर लेंथ कोट, काले रंग की टी-शर्ट और पैंट पहनी थी।

शाहरुख खान के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी एक्सेसरीज ने खींचा। शाहरुख ने हैवी मल्टीलेयर्ड जूलरी पहने थे और इसके साथ एक उन्होंने "K" नाम का शानदार पेंडेंट पहने थे,जिसका मतलब शायद "किंग" था। ये उनके लुक को और भी खास बना रहा था।

शाहरुख खान के लुक को और ज्यादा खास बनाने के लिए सब्यसाची ने उनके हाथ में एक हिरे की घड़ी और एक छड़ी दी थी, जिसमें टाइगर के सिर बना था। इसके साथ ही एक्टर ने कई सारी फिंगर रिंग्स दी थी, जो उनके  लुक को और ज्यादा खास बना रहा था।

मेट गाला में शाहरुख खान का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया। किंग खान का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई शाहरुख खान के इस लुक की तारीफ कर रहा है।

बॉलीवुड के किंग खान जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।