OTT Releases This Week: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तड़का डोज मिलने वाला है। नवंबर के तीसरे हफ्ते ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ओटीटी पर इस हफ्ते फैंस सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरपूर कई धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे। नवंबर के तीसरे वीकेंड प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए शो और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन सीरीज में आपको अपनी पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रोमांच से भरी क्राइम थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी तक सब कुछ शामिल है।
इस हफ्ते ओटीटी पर 'द फैमिली मैन 3' से लेकर काजोल की 'द बंगाल फाइल्स' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।
‘द फैमिली मैन’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन 21 नवंबर को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है। श्रीकांत तिवारी एक ऐसे मुश्किल दौर में नजर आएंगे, जहां उन्हें देश की सुरक्षा और अपनी परिवारिक जिंदगी दोनों को बैलेंस में रखना होगा। इस सीजन की कहानी और भी बड़ी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्दे और नैतिक संघर्षों को सरल लेकिन प्रभावी तरीके से दिखाया गया है।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म 21 नवंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में नोआखली दंगों के समय बंगाल में हुई घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी एक सीबीआई अधिकारी की जांच पर बेस्ड है, जो उस दौर की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है।
‘द रोजेज’ एक मजेदार और हल्की-फुल्की कहानी है, जो एक शादीशुदा जोड़े के बढ़ते झगड़ों को दिखाती है। ये फिल्म 20 नवंबर को JioHotstar पर रिलीज होगी। निर्देशक जे रोच ने पुरानी फिल्म ‘द वॉर ऑफ द रोजेज’ को आज के समय के हिसाब से फिर से पेश किया है। फिल्म बताती है कि कैसे जिद की वजह से प्यार भरा रिश्ता भी लड़ाई में बदल सकता है।
‘द माइटी नाइन’ क्रिटिकल रोल की दुनिया पर आधारित एक रोमांचक सीरीज है, जिसमें सात कमजोर माने जाने वाले साहसी लोग एक बड़े संकट में फंस जाते हैं। दो साम्राज्यों के बीच चल रहे गुप्त संघर्ष में एक रहस्यमय ताकतवर वस्तु चोरी हो जाती है और इसे रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं सातों पर आ जाती है। वे अपनी कमजोरियों से जूझते हुए मिलकर मिशन पूरा करने की कोशिश करते हैं। द माइटी नाइन सीरीज 19 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
‘जिद्दी इश्क’ एक लड़की की कहानी है जो अपने टिचर से बहुत लगाव रखती है। अचानक टिचर की मौत हो जाती है और पुलिस इसे आत्महत्या बताती है, लेकिन लड़की को इस बात पर यकीन नहीं होता। उसे लगता है कि यह हत्या है। सच पता लगाने के लिए वह खुद जांच शुरू करती है और रास्ते में कई राज और मुश्किलों से गुजरती है। ये सीरीज 21 नवंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।