Panchayat 4: बनराकस के प्रधान बनने के बाद सचिव जी का हाल हुआ बेहाल, जितेंद्र कुमार ये वीडियो देख लोगों के उड़े होश

Sachiv ji video viral: 24 जून 2025 से पंचायत का सीजन 4 दर्शकों के लिए एमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया गया था। फैंस को साजन 4 भी उतना ही मजेदार लगा, लेकिन मेकर्स का ट्विस्ट उन्हें कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया। सीरीज में चुनाव हारने के बाद अब सचिव जी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement

Sachiv ji video viral: एमेजॉन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत का सीजन 4 दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। इस सीरीज में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा और संविका ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया हैं। हालांकि, पंचायत के पहले तीन सीजन के मुकाबले इस सीजन को उतना नहीं सराहा गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर ग्राम फुलेरा के सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार का एक मजेदार पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो देख यूजर्स कह रहे हैं कि यह पंचायत 5 का प्रोमो तो लीक नहीं हो गया है।

View this post on Instagram

A post shared by DskTalkss (@dsk_talks)

इंस्टाग्राम पर dsk_talks करके एक पेज है। इस पेज ने ही प्रधान जी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। पेज पर पंचायत के सचिव यानी कि एक्टर जितेंद्र कुमार का एक वीडियो शेयर किया गया हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- पंचायत सीजन 5 प्रोमो...। वीडियो में जितेंद्र कुमार ऑफिस में पोछा लगाते हुए दिख रहे हैं. पोछा लगाने के बाद वह एक व्यक्ति के जूते को भी साफ करते हैं। सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा हैं। इस पर 35000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार का यह वीडियो कुछ फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया। यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि सचिव जी के बारे में ऐसा वीडियो मत पोस्ट करो। एक ने लिखा कि हमको रिंकिया की शादी में सचिव जी को ही दूल्हे के रूप में देखना हैं। इतना ही नहीं लोगों ने यहां तक लिख दिया कि वह भी घूमने वाली कुर्सी पर और सचिव जी सितारे पर आएंगे।

कई यूजर्स वीडियो में लिख रहे हैं कि ऐसा मजाक मत करो प्लीज। इसी तरह से कई यूजर्स में इस पर हंसने वाली इमोजी शेयर की है। एक यूजर ने कमेंट किया कि जीतू भैया का करियर TVF से शुरू हुआ है...ये उसी का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि इस समय पंचायत वेब सीरीज का सीजन 4 दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए एमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो गया है। अगर आपने अब तक वेब सीरीज को नहीं देखी, तो इसे जरूर देखें।

'हां मैं तलाक ले रहा हूं...', जब ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर Abhishek Bachchan ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 03, 2025 1:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।