शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की जोड़ी बॉलीवुड की कुछ बेहद शानदार सीनियर जोड़ियों में से एक है। इस जोड़ी में एक ग्रेस है, जो आज के ज्यादातर में गायब लगता है। इनकी शादी का किस्सा काफी रोचक है। दोनों की शादी को 45 साल हो चुके हैं और आज भी इनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी शादी से जुड़ा किस्सा इंटरव्यू में सुनाया। कई पुराने और मजेदार किस्सों के बीच शत्रुघ्न और पूनम की शादी का किस्सा सबसे रोचक रहा।
उन्होंने बताया कि पूनम की मां शत्रुघ्न से उनकी शादी करने के लिए जरा भी तैयार नहीं थीं। उन्हें मनाने में काफी समय लगा, लेकिन आखिर वो मान गईं। हुआ यूं था कि अपने परिवार में सबसे छोटे शत्रुघ्न की शादी का रिश्ता यूएस में रहने वाले सबसे बड़े भाई राम सिन्हा ने भेजा था।
जब शत्रुघ्न की फोटो पूनम की मां ने देखी, तो बिलकुल भड़क गईं। उन्होंने कहा, ‘तुमने अपने भाई की शक्ल देखी है। कालिया! गली गुंडा, मूर्ख दिखता है। मेरी बेटी को देखो। लगता है जैसे वो दूध से नहाती है। पूनम चांदीरमानी मिस इंडिया है। दोनों की साथ में कलर फोटो ली जाए, तो भी ये ब्लैक ऐंड व्हाइट आएगी। ये बेमेल जोड़ी है।’ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हमारी शादी नहीं होनी थी, मगर कई साल की कोशिशों के बाद आखिर हो ही गई।
ट्रेन में हुई थी पहली मुलाकात
पहली मुलाकात में दोनों रो रहे थे
इस इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि पहली मुलाकात में वो और पूनम दोनों रो रहे थे। दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार में सबसे छोटे हैं और पहली बार घर से बाहर अकेले होस्टल में रहने जा रहे थे, इसलिए उन्हें रोना आ रहा था, जबकि पूनम अपनी मां से डांट खाने की वजह से रो रहीं थीं।
इमोशन ने किया सीमेंट का काम
इनकी जोड़ी में इमोशन ने सीमेंट का काम किया और ये जुड़ गए, एक दूसरे से, हमेशा के लिए। सिन्हा ने कहा कि हमारे बीच में इमोशनल रिश्ता है। हम दोनों ही भावुक हैं और इतने साल की शादी के बाद भी हमारी पर्सनालिटी में कोई बदलाव नहीं आया है। अब भी देख लीजिए वो रो रही हैं और मैं भी।