Priyanka Chopra: भारत में विज्ञापन के बादशाह कहे जाने वाले प्रहलाद कक्कड़ आज किसी इंट्रो के मोहताज नहीं हैं। फेमस ऐड गुरु कहलाने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त में प्रियंका चोपड़ा एक शादीशुदा सुपरस्टार के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं।
प्रह्लाद कक्कड़ ने अपने एक इंटरव्यू में देसी गर्ल की बात करते हुए कहा कि प्रियंका का नाम बॉलीवुड में लंबे वक्त से किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ जोड़ा गया है। हालांकि उन्होंने ये खुलासा बिना एक्टर के नाम लिए किया। खासकर तौर पर उस वक्त दोनों की खूब खबरें आती थी,जब डॉन (2006) और डॉन 2 (2011) में दोनों ने साथ एक साथ काम कर रहे थे, दोनों की जोड़ी को भी उस दौर में काफी पसंद किया जाने लगा था।
प्रह्लाद कक्कड़ ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि ‘प्रियंका चोपड़ा बहुट टैलेंटेड और फोकस्ड हैं अपने काम को लेकर। उनके साथ काम करने का एक्पीरियंस बहुत ही अच्छा रहा है। वह बेहद सिंगल-माइंडेड और अपने काम को लेकर सीरियस रहने वाली हीरोइन हैं।
उन्होंने कहा कि उनके अंदर एक गरिमा है,वो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर या बेबाकी से सबके सामने बात नहीं करती हैं। प्रह्लाद बोले एक वक्त में दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे। लेकिन प्रियंका ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा और न ही बात की। वह नहीं चाहती थीं कि कोई इस पर कुछ लिखे या बात करे।
अपनी बातचीत में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि साल 2000 की फेमिना मिस इंडिया में वह लारा दत्ता के साथ कम्पटीटर थीं। लेकिन उस दौरान टाइटल लारा के नाम रहा था। वहीं प्रियंका फर्स्ट रनर-अप बनी थीं। उसी साल दोनों ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में भी हिस्सा लिया और खूब फेम कमाया था। अपने वक्त में उन्होंने लोगों के खूब ताने भी सहे। लोगों ने उन्हें उनके रंग को लेकर काफी कुछ कहा था।
बता दें कि प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बात को भी बताया कि वह लंबे कद-काठी वाली लड़की हैं। जॉन और अभिषेक के साथ फिल्म ‘दोस्ताना’ में काम करने के लिए भी उन्होंने काफी मेहनत की थी। अपने वेट और फिगर को लेकर भी उन्होंने खूब काम किया है। उन्होंने बताया कि वह रिस्क लेने से कतराती नहीं हैं। बॉलीवुड के बाद उन्होंने बड़ा रिस्क लिया और हॉलीवुड में नाम रोशन कर रही हैं।