Get App

Priyanka Chopra: 'उस समय प्रियंका चोपड़ा सीरियस रिश्ते में थीं...', प्रह्लाद कक्कड़ ने किया शॉकिंग खुलासा

Priyanka Chopra: भारत के सबसे बड़े ऐडमैन प्रह्लाद कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई स्टार्स के रिश्ते को लेकर बात की है। वहीं उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के अफेयर को लेकर भी काफी कुछ कहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 5:20 PM
Priyanka Chopra: 'उस समय प्रियंका चोपड़ा सीरियस रिश्ते में थीं...', प्रह्लाद कक्कड़ ने किया शॉकिंग खुलासा
'उस समय प्रियंका चोपड़ा सीरियस रिश्ते में थीं...'

Priyanka Chopra: भारत में विज्ञापन के बादशाह कहे जाने वाले प्रहलाद कक्कड़ आज किसी इंट्रो के मोहताज नहीं हैं। फेमस ऐड गुरु कहलाने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त में प्रियंका चोपड़ा एक शादीशुदा सुपरस्टार के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं।

प्रह्लाद कक्कड़ ने अपने एक इंटरव्यू में देसी गर्ल की बात करते हुए कहा कि प्रियंका का नाम बॉलीवुड में लंबे वक्त से किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ जोड़ा गया है। हालांकि उन्होंने ये खुलासा बिना एक्टर के नाम लिए किया। खासकर तौर पर उस वक्त दोनों की खूब खबरें आती थी,जब डॉन (2006) और डॉन 2 (2011) में दोनों ने साथ एक साथ काम कर रहे थे, दोनों की जोड़ी को भी उस दौर में काफी पसंद किया जाने लगा था।

प्रह्लाद कक्कड़ ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि ‘प्रियंका चोपड़ा बहुट टैलेंटेड और फोकस्ड हैं अपने काम को लेकर। उनके साथ काम करने का एक्पीरियंस बहुत ही अच्छा रहा है। वह बेहद सिंगल-माइंडेड और अपने काम को लेकर सीरियस रहने वाली हीरोइन हैं।

उन्होंने कहा कि उनके अंदर एक गरिमा है,वो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर या बेबाकी से सबके सामने बात नहीं करती हैं। प्रह्लाद बोले एक वक्त में दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे। लेकिन प्रियंका ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा और न ही बात की। वह नहीं चाहती थीं कि कोई इस पर कुछ लिखे या बात करे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें