‘Rehnaa Hai Terre Dil Mein’, ‘3 Idiots’ और ‘Tanu Weds Manu’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके R Madhavan को अपने बेटे वेदांत पर गर्व है। हालांकि वो उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो अपने परिवार और उनकी कामयाबी के बारे में बहुत बात नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) के डिसिप्लिंड लाइफस्टाइल पर खुल कर बात की। इंडस्ट्री के अंदर और उसके बाहर सभी ये जानते हैं कि वेदांत फिल्मी दुनिया से जुड़े नहीं हैं। वो एक स्पोर्ट्समैन हैं और स्विंग में कॅरियर बना रहे हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडेल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।