पिछले कुछ दिनों से सिंगर राहुल वैद्य चर्चा में बने हुए है। राहुल वैद्य तब चर्चा में जब विराट कोहली द्वारा अवनीत कौर की एक पोस्ट लाइक करने पर प्रतिक्रिया दी। यह मामला सोशल मीडिया एल्गोरिदम से जुड़ा था। इसके बाद राहुल ने दावा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। वहीं क्रिकेटर के कुछ फैंस उनके परिवार को अपशब्द कहे है। अब राहुल वैद्य ने बताया कि इस घटना के बाद विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने उनसे मिले और उन्हें अपने सिगिंग पर ध्यान देने को कहा।
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में राहुल वैद्य ने बताया, "इस पूरे मामले के बाद विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने मुझसे कुछ बातें की थीं। उन्होंने कहा, आप विराट के बारे में क्यों बोल रहे हो? पब्लिसिटी क्यों ले रहे हो?" हालांकि राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें विकास के कहे हुए सटीक शब्द याद नहीं हैं। इसके बाद विकास ने कहा, 'इससे अच्छा आप अपनी सिगिंग पर ध्यान दीजिए।'
राहुल ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हुआ ये वही विकास कोहली हैं, जो मैनचेस्टर में एक स्टेडियम के बाहर मुझसे मिले थे और मेरी सिंगिंग की तारीफ भी की थी। लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसे छोटे-मोटे विवाद भी किसी के फैमिली को एफेक्ट कर सकते हैं। जो कुछ भी उस समय हो रहा था, वह उन्हें ठीक नहीं लगा और इसी वजह से उन्होंने मुझसे यह बात कही।" राहुल ने कहा, "मैं जानता हूं कि विकास एक अच्छा इंसान है और मैंने उसकी बातों को दिल पर नहीं लिया। असल दिक्कत ये है कि लोग बिना पूरी बात जाने ही तुरंत अपनी रिएक्शन देने लगते हैं।"
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल वैद्य ने एक टिप्पणी में इशारा किया कि विराट कोहली ने अवनीत कौर से जुड़ी एक पोस्ट को लाइक किया है। इसके बाद राहुल ने दावा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इस बात पर कई कोहली फैंस ने राहुल को अपशब्द भरे मैसेज करने लगे, जिससे परेशान होकर राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं!" हालांकि कुछ दिनों बाद राहुल ने बताया कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही राहुल ने विराट का शुक्रिया अदा किया और उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया।