Get App

Rajkumar Hirani: राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग को बताया प्योर सिनेमा

Rajkumar Hirani: फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी को '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने मणिपुर की फिल्म 'बूंग' की खूब तारीफ की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 5:17 PM
Rajkumar Hirani: राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग को बताया प्योर सिनेमा
राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग को बताया प्योर सिनेमा

Rajkumar Hirani: फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी, जिन्हें '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने मणिपुर की फिल्म 'बूंग' की खूब सराहना की है। बता दें कि लक्ष्मी प्रिया देवी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी सच्ची कहानी, सांस्कृतिक रंग और भावनात्मक गहराई के लिए दर्शकों का दिल जीत रही है।

सोशल मीडिया पर हिरानी ने तारीफ करते हुए लिखा, "मैंने लक्ष्मी प्रिया देवी की 'बूंग' देखी, यह एक खूबसूरत मणिपुरी फिल्म है जिसने मुझे हँसाया, रुलाया, और नॉर्थ ईस्ट को उस तरह से दिखाया जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। यह प्योर सिनेमा है।"

फिल्म बूंग में नॉर्थ ईस्ट के ह्यूमर, इमोशंस और कल्चर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसकी सच्चाई और सादगी के लिए दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है।शुरुआत में, इसे कुछ ही शहरों में रिलीज किया गया था, लेकिन इसके टिकट जल्दी ही बिक गए। इसके बाद, फिल्म प्रेमियों ने इसे और शहरों में रिलीज करने की मांग की। दर्शकों की इस ज़बरदस्त पसंद को देखते हुए अब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़े शहरों के सिनेमाघरों में इसके और शो लगाने का ऐलान किया है।

कहना गलत नहीं होगा कि हिरानी की तारीफ बूंग की पहुंच को और बढ़ाएगी और साथ ही नॉर्थ ईस्ट की और भी क्षेत्रीय फिल्मों को पूरे देश में दर्शक दिलाने का रास्ता बनाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें