RakshaBandhan 2025: सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड के क्लासिक कपल में गिनी जाती है। हालांकि दोनों ने 2 से 3 फिल्मों में ही एक साथ काम किया है। दोनों साथ में पहली बार 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में नजर आए थे। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। लेकिन इस फिल्म के बाद साल 2000 में एक फिल्म में ऐश्वर्या को सलमान खान की बहन का किरदार निभाने को कहा गया था।
'हम दिल दे चुके सनम' के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक बन गए थे। हर कोई दोनों को अपनी फिल्म में कास्ट करने की होड़ में लग गया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता, आज भी लोगों को साथ में इनकी फिल्म का इंतजार रहता है। दोनों की लिंकअप की खबरों ने भी खूब शोर मचाया। लेकिन साल 2000 में एक फिल्म में दोनों बतौर भाई-बहन कास्ट किए गए थे। सलमान ने फिल्म करने से साफ मना कर दिया था।
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जोश के लिए शाहरुख खान से पहले सलमान खान और आमिर खान को कास्ट कास्ट किया गया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने शाहरुख खान की बहन का हिट रोल किया था। फिल्म में चंद्रचूर्ण सिंह भी लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन शाहरुख से पहले फिल्म में आमिर और सलमान में से कोई एक दिखने वाला था।
ऐश्वर्या ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें जोश में सलमान खान और आमिर खान के साथ कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में शाहरुख खान के नाम को फाइनल किया गया। उन्हें इस फिल्म में शाहरुख की बहन का रोल निभाने में भी कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे लगा ये नया होगा, ये कुछ अलग करने को होगा। एक्ट्रेस को इस रोल में बहुत कुछ खास नजर आया और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।