Get App

Ramayana: 'आदिपुरुष' की किरकिरी के बाद बेहद सतर्क हैं 'रामायणम्' के मेकर्स, फिल्म में पंडितों से पूछकर किया गया ये काम

Ramayana: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष की असफलता और विवाद से सबक लेते हुए नितेश तिवारी अपनी आने वाली फिल्म 'रामायणम्' में हर छोटी बात का खास ख्याल रख रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म की मेकिंग में पंडितों को भी शामिल करके रखा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 2:35 PM
Ramayana: 'आदिपुरुष' की किरकिरी के बाद बेहद सतर्क हैं 'रामायणम्' के मेकर्स, फिल्म में पंडितों से पूछकर किया गया ये काम

Ramayana: बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘रामायणम्’ को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आने फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इस मेगा फिल्म ने अपनी टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर बज बना दिया है। साल 2024 में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष‘ के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने रामायणम् बनाने में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर, सीता के रोल में साई पल्लवी और यश रावण की भूमिका में दिखने वाले हैं। सुपरस्टार्स से भरी इस महाकाव्य की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म दिवाली 2026 में रिलीज का इंतजार कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही इसकी तैयारी यानी प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 10 साल से ज्यादा समय से काम किया जा रहा है।

साल 2023 में रिलीज हुई ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ में प्रभास (राम) और सैफ अली खान (रावण) के किरदार में दिखे थे। 200 करोड़ से अधिक के बजट में बनी फिल्म ने 50 करोड़ भी नहीं कमा पाए थे। फिल्म की सबसे बड़ी आलोचना ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश को लेकर की गई थी। कुछ डायलॉग्स ने दर्शकों और इतिहासकारों को निराश किया था। वहीं घटिया VFX क्वालिटी को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। फिल्म में ‘रामायण‘ के पवित्र महाकाव्य को ‘स्टाइलिश एक्शन फिल्म‘ बनाना लोगों को रास नहीं आय़ा था। वहीं नितेश तिवारी ने इससे सबक लेते हुए तथ्यों से छेड़छाड़ न करना ही उचित समझा है।

फिल्म की आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से अपडेट देते हुए बताया गया है कि नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इस महाकाव्य की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पर करीब 10 साल तक काम किया है। इतना ही नहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट को प्रामाणिक बनाने के लिए पंडितों और प्राचीन वशिष्ठ योग शास्त्रों से मदद ली गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें