Get App

Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा संग सगाई की बात पर शरमा गईं रश्मिका मंदाना, बातों ही बातों में अफवाहों पर लगाई मुहर!

Rashmika Mandanna: हाल में ही थामा के प्रमोशन के चलते रश्मिका मंदाना अपने कोस्टार्स के साथ एक इंटरव्यू देती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने सगाई की खबरों पर ऐसा रिएक्शन दिया की लोग हैरान रह गए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 5:49 PM
Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा संग सगाई की बात पर शरमा गईं रश्मिका मंदाना, बातों ही बातों में अफवाहों पर लगाई मुहर!
विजय देवरकोंडा संग सगाई की बात पर शरमा गईं रश्मिका मंदाना

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की केमिस्ट्री ने कई साल पहले डेटिंग की अफवाहों को जन्म दिया था। तब से, फैंस इस प्यारी स्टार जोड़ी के आधिकारिक होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए जब विजय की टीम ने इस महीने चुपके से उनकी और रश्मिका की सगाई की पुष्टि की, तो कई लोगों को यह एक निजी जीत जैसा लगा।

पिछले दो हफ़्तों से, जब भी ये दोनों बाहर निकलते हैं, तो इंटरनेट पर इनकी सगाई की अंगूठियों पर नज़रें गड़ा दी जाती हैंविजय की साधारण लेकिन स्टाइलिश अंगूठियां और रश्मिका का विशाल हीरा सबकी निगाहों में आ ही जाता है। खैर, रश्मिका की आने वाली फिल्म थामा के प्रचार के दौरान, उन्हें सगाई की बधाई दी गई। उनकी प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी!

रश्मिका मंदाना इन दिनों आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' की रिलीज़ की तैयारी में जुटी हैं। गलता प्लस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, जब इंटरव्यूअर ने कहा कि बधाई तो देनी ही है, तो रश्मिका असमंजस में पड़ गईं। पत्रकार ने कहा कि वह उनकी परफ्यूम लाइन के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फिर पूछा कि क्या कुछ और भी है। यह सुनकर रश्मिका मुस्कुराईं और बोलीं, "नहीं, नहीं।" लेकिन उन्होंने आगे कहा, "दरअसल, बहुत कुछ है, क्योंकि बहुत सी चीज़ें हो रही हैं। लेकिन मैं आपकी सभी बधाई स्वीकार करूंगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें