Get App

Weekend Ka Vaar: पिता डब्बू मलिक को देख इमोशनल हुए अमाल, सलमान ने लगाई मालती-शहबाज की क्लास

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने आज घर में कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आए। इस एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई। आज वीकेंड का वार एपिसोड में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी शामिल हुए। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 11:19 PM
Weekend Ka Vaar: पिता डब्बू मलिक को देख इमोशनल हुए अमाल, सलमान ने लगाई मालती-शहबाज की क्लास
Weekend Ka Vaar: आज के एपिसोड में सलमान ने आज घर में कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई

Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को बड़ा ड्रामा देखने को मिला। आज के एपिसोड में सलमान ने आज घर में कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आए। इस एपिसोड में सलमान खान, अमाल मलिक को फरहाना भट्ट के खिलाफ की गई आपत्तिजनक बातों के लिए फटकार लगाते हैं। वहीं इसके बाद शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक मंच पर आते हैं। सलमान ने घर वालों को दिवाली भी विश किया। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नेहल चुडासमा को राशन टास्क के दौरान मालती चाहर से बहस पर बात की। सलमान ने कहा कि शहबाज बदेशा के उकसाने से मालती चाहर नाराज हुईं, तो नेहल को स्थिति संभालनी चाहिए थी। सलमान ने समझाया कि दूसरों की कड़ी बातों का जवाब शांति से देना चाहिए।

सलमान ने लगाई घर वालों की क्लास

सलमान खान ने वीकेंड का वार में तान्या मित्तल और मालती चाहर की दोस्ती पर टिप्पणी करते हुए तान्या को मालती को रोकने में नाकाम रहने के लिए टोका। इसके बाद उन्होंने फरहाना भट्ट को नीलम गिरी के लिए “भोजपुरी स्टाफ” कहने पर फटकार लगाई और कहा कि उन्हें अपनी गलती पर कोई पछतावा नहीं दिखा। आखिर में फरहाना ने नीलम गिरी से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली। वहीं नीलम को भी फरहाना को पार्लर वाली कहने पर फटकार लगाई। सलमान खान ने घरवालों को समझाया कि किसी के समुदाय, बैंकग्राउंड या पेशे पर टिप्पणी करना गलत है। सलमान खान ने बसीर अली को भी मालती चाहर के बारे में आपत्तिजनक बात कहने पर फटकार लगाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें