साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वजह है उनकी और विजय देवराकोंडा की सगाई को लेकर फैल रहीं अफवाहें। फैंस लगातार इस जोड़ी से कोई कन्फर्मेशन पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन दोनों सितारों ने अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। इसी बीच रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट शेयर कर सबका ध्यान खींच लिया। दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्ट उनकी पर्सनल नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी थी। एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म से संबंधित कुछ खास बातें फैंस के साथ साझा कीं
जिससे ये साफ झलकता है कि रश्मिका इस वक्त अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र अब भी वही सवाल बना हुआ है क्या सच में रश्मिका और विजय जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं?
‘थामा’ के सेट से रश्मिका का खुलासा
रश्मिका जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘थामा’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसका रोमांटिक गाना ‘तुम मेरे ना हुए’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। रश्मिका ने इसी गाने की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये गाना फिल्म की प्लानिंग का हिस्सा नहीं था, बल्कि अचानक शूट करने का आइडिया आया और वही गाना अब लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।
शूटिंग के दौरान आया अचानक आइडिया
अपनी पोस्ट में रश्मिका ने लिखा, “हम करीब 10-12 दिनों से एक बेहद खूबसूरत जगह पर शूट कर रहे थे। आखिरी दिन हमारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोले ‘क्यों न यहीं एक गाना शूट कर लिया जाए? लोकेशन तो शानदार है!’ मैंने भी सोचा, क्यों नहीं!” बस, फिर क्या था, तीन-चार दिन की मेहनत में गाना तैयार हो गया और जब इसे देखा गया, तो सब दंग रह गए।
टीम की मेहनत को दिया क्रेडिट
रश्मिका ने इस पोस्ट में अपनी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “सभी डांसर्स, कॉस्ट्यूम टीम, लाइटिंग, सेट और प्रोडक्शन डिपार्टमेंट हर किसी ने दिल लगाकर काम किया। ये गाना आप सबकी मेहनत की वजह से जादू बन सका।”
सगाई पर नहीं, पर फैंस का ध्यान वहीं
हालांकि ये पोस्ट रश्मिका की फिल्म और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी थी, लेकिन फैंस का ध्यान अब भी उनकी विजय देवराकोंडा से सगाई की खबरों पर ही टिका रहा। कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा—“सगाई की तस्वीरें कब डालोगी रश्मिका?”
कुछ फैंस ने तो मजाक में लिखा, “आपकी स्माइल ही कन्फर्मेशन है!”
रश्मिका और विजय की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए हैं, जिससे इन खबरों को और हवा मिल गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये ‘फ्रेंडशिप’ आखिर कब तक गुप्त रहती है और क्या वाकई फैंस को जल्द ही शादी की खुशखबरी सुनने को मिलेगी।