IPL Final 2025, Virat Kholi : बेंगलुरु और पंजाब के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़त होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने पहले IPL ट्रॉफी का इंतजार है। वहीं फाइनल से पहले जहां कई लोग पंजाब के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं बाकी चाहते हैं कि विराट कोहली 18 साल के इंतजार के बाद ट्रॉफी उठाएं। इनसबके बीच टीवी एक्टर नकुल मेहता ने इस मेगा फिनाले से पहले बड़ा बयान दिया है। फाइनल से पहले ही उन्होंने विराट कोहली को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर दी है।