Dhurandhar: 'धुरंधर' में दिखे किरदार से ज्यादा कसाई था रहमान डकैत, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को भी नहीं दी थी रहम की भीख

Dhurandhar: 'धुरंधर' में दिखे किरदार रहमान डकैत के सब दीवाने हुए जा रहे हैं। लेकिन कम लोग जानते हैं कि रहमान इतना कसाई था कि दाऊद भी उसके सामने बेबस हो गया था।

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
'धुरंधर' में दिखे किरदार से ज्यादा कसाई था रहमान डकैत

Dhurandhar: इन दिनों सिनेमा की दुनिया में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने धमाल मचाया हुआ है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। लेकिन फिल्म में अक्षय खन्ना के 'रहमान डकैत' किरदार ने पूरी लाइम लाइट लूट ली है। चारों ओर बस रहमान डकैत के खौफ और 'फसला' गाने की ही तारीप हो रही है।

अक्षय खन्ना फिल्म के धुरंधर कलाकार संजय दत्त, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और आर. माधवन के रोल पर गाज की तरह गिरे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कामई कर रही है। फिल्म में 'रहमान डकैत' का अपने दुश्मनों को कसाई के तरह मारना दर्शकों के छक्के छुड़ा रहा है। लेकिन हकीकत में रहमान डकैत इससे भी ज्यादा खौफनाक इंसान था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम भी उसके आगे पानी भरता था।

रहमान डकैत ने दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई नूरा के साथ कसाई जैसा सलूक किया था। पहले नूरा को उसने किडनेप किया था। दाऊद ने कई बार रहम की भीख तक मांगी लेकिन फिर उसे मौत के घाट उतार दिया था। रहमान ने नूरा को बड़ा तड़पा-तड़पाकर मारा था। इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर क्रिटिक सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर' ने किया।


सहर के पोस्ट के अनुसार, रहमान डकैत ने दाऊद इब्राहिम को खून के आंसू रुला दिया था। साल 2009 में एक बिजनेसमैन को डॉन का फोन आया था। डॉन ने बिजनेसमैन से खास जमीन लेने की गुस्ताखी की थी, इसके बदले में डॉन उसे 12 करोड़ रुपये ऑफर किए थे। लेकिन बिजनेसमैन ने इस जमीन की कीमत 400 करोड़ रुपये लगाई थी। इसके बाद डॉन ने बिजनेसमैन को धमकी दी की 12 करोड़ में डील होगी, वरना ना तो जमीन रहेगी या ना 12 करोड़ रुपये।

यह बिजनेसमैन रहमान बलोच (रहमान डकैत) का करीबी रिश्तेदार था। जब उसने अपनी बात रहमान को बताई तो रहमान ने तुरंत धमकी देने वाले शख्स को फोन किया और जमीन छोड़ने को कह दिया। लेकिन डॉन नहीं माना और उल्टा रहमान को ही धमकी दे दी। डॉन ने फोन पर रहमान को गालियां दी। रहमान गुस्से लाल हो गया।

रहमान ने उसी रात डॉन के भाई नूरा को किडनैप कर लिया। अपने फार्म हाउस में उसे दर्दनाक मौत दी। नूरा को कब्जे में ले रहमान ने डॉन से फोन पर बात की और कहा कि अब बहुत देर हो गई है। रहमान ने भाई अवाज डॉन को सुनाई। बता दें, नूरा कोई और नहीं बल्कि 'इंटरनेशनल डॉन' दाऊद इब्राहिम का भाई था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।