Rhea Chakraborty बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले अपनी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल से गुजरी हैं। अब वो बीती बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ, शादी और बच्चों के पर अपनी सोच बेबाकी से सामने रखी। रिया इस समय 33 साल की हैं और वो अपने एग फ्रीज करने पर विचार कर रही हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर हुमा कुरैशी के साथ बातचीत में, रिया ने कहा, ‘मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीजिंग के लिए एक गायनेकोलॉजिस्ट के पास गई थी। मैं ऐसा करने के बारे में सोच रही हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि वह इस समय उम्र के ऐसे दौर में हैं, जहां आपकी बॉडी क्लॉक आपको बता रही है कि बच्चे पैदा करने की ये सही उम्र है। लेकिन आपका मन आपको बता रहा है कि आपका पहले से ही एक बच्चा है, आपका ब्रांड है, आपका बिजनेस है और आपको उस बच्चे को पालना है।
शादी की सही उम्र की सोच नहीं मानती हैं रिया
रिया के इस बयान से ये तो पता चलता है कि वो बच्चों को लेकर क्या सोचती हैं। या यूं कहें कि वो बच्चे चाहती हैं। लेकिन शादी को लेकर उनके विचार थोड़े अलग हैं। उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ अपने एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था कि उन्हें 40 की उम्र में शादी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
रिया ने इस पॉडकास्ट में बताया कि उनके ज्यादातर दोस्तों ने इस तरह के फैसले लिए हैं। उनकी आज की जिंदगी को देखकर रिया का मानना है कि उनके दोस्तों ने सही फैसला किया है। बता दें, रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने एमटीवी रोडीज: कर्म या कांड में एक गैंग लीडर के तौर पर टेलीविजन पर वापसी भी की।