ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज के बाद से ही नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है। फिल्म को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। 500 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही ये फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'सलार' जैसी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है।
सिर्फ एक हफ्ते में ही 'कांतारा: चैप्टर 1' ने दुनियाभर में लगभग 509.25 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को उसकी शानदार तकनीक, खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी के लिए दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफ मिल रही है। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
'कांतारा: चैप्टर 1' की बेहतरीन कहानियों और हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्शन ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और सफलता का नया मानक तैयार किया है। 'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी चौथी शताब्दी ईस्वी में बेस्ड है और यह फिल्म कांतारा की रहस्यमय व अलौकिक दुनिया की शुरुआत को दर्शाती है। इस भाग में फिल्म ने कांतारा की पौराणिक कथाओं, पुराने संघर्षों और रहस्यमय घटनाओं को गहराई से दिखाया है। ये कहानी आस्था, शक्ति और लोक परंपराओं से जुड़ी है।
ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्रा और प्रकाश थुमिनाद जैसे बेहतरीन कलाकारों ने मिलकर इस फिल्म को खास बना दिया है। इन कलाकारों की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को और ज्यादा खास बना दिया। 'कांतारा: चैप्टर 1' में अरविंद एस. कश्यप ने शानदार सिनेमैटोग्राफी की है और बी. अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक इसकी कहानी को और भी जीवंत बना देता है। दोनों ने मिलकर फिल्म की रहस्यमय दुनिया को खूबसूरती से पेश किया है।