Get App

Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के बाद देशभर के मंदिरों में माथ टेक रहे ऋषभ शेट्टी, बिहार के मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे

Kantara Chapter 1: फिल्म की लगातार चल रही जबरदस्त सफलता के बीच, ऋषभ शेट्टी दुनिया के सबसे पुराने मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर, पहुंचे। फिल्म को भारी सफलता मिल रही है, ऐसे में ऋषभ शेट्टी ने इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए भगवान का धन्यवाद अर्पित करने के लिए उनका आशीर्वाद लिया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 12:20 PM
Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के बाद देशभर के मंदिरों में माथ टेक रहे ऋषभ शेट्टी, बिहार के मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे
'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के बाद देशभर के मंदिरों में माथ टेक रहे ऋषभ शेट्टी

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 लगातार सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। हर गुजरते दिन के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है। देशभर के दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त प्यार और तारीफों के बीच, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी जगह एक बड़ी हिट के रूप में पक्की कर चुकी है।

फिल्म की लगातार चल रही जबरदस्त सफलता के बीच, ऋषभ शेट्टी दुनिया के सबसे पुराने मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर, पहुंचे। फिल्म को भारी सफलता मिल रही है, ऐसे में ऋषभ शेट्टी ने इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए भगवान का धन्यवाद अर्पित करने के लिए उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने माता मुंडेश्वरी का अभिषेक भी किया और मंदिर की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस किया।

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

फिल्म की दमदार कहानी, शानदार अभिनय और मंत्रमुग्ध कर देने वाले विजुअल्स ने इसे पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है। फिल्म को मिल रहा प्यार अब बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आ रहा है। फिल्म ने रिलीज के महज दो हफ्तों में दुनियाभर में ₹717.50 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है और अब यह फिल्म प्री-दिवाली वीकेंड में भी धमाकेदार कमाई के लिए तैयार दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें