Get App

Saiyaara BO Day 2: दो दिन में ही सैयारा ने वसूला अपना बजट! बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास

Saiyaara box office collection Day 2: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। रिपोर्ट के अनुसार अहान और अनीत स्टारर 'सैयारा' ने दो दिन में ही फिल्म का बजट वसूल कर दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:14 AM
Saiyaara BO Day 2: दो दिन में ही सैयारा ने वसूला अपना बजट!  बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास

Saiyaara box office collection Day 2: मोहित सूरी की नई रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दो दिन में ही अपना पूरा बजट वसूल कर लिया है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 24 करोड़ की कमाई कर ली है। अभी दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े ऑफिशियल रिलीज नहीं किए गए हैं. अगर दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ कमाती है, तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 45 करोड़ हो जाएगा। यानी पहले और दूसरे दिन का कमाके फिल्म ने अपना 45 करोड़ का बजट वसूल कर लिया है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जिस हिसाब से कमाई कर रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म आराम से 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म को यंग व्यूवर से काफी पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को तेजी से फायदा हो रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने लोगों के दिल में पहली ही फिल्म से खास जगह बना ली है।

फिल्म ने दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड धराशाही कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में मां (38.51 करोड़), द डिप्लेमेट (40.73 करोड़), मालिक (23.27 करोड़), देवा (33.97 करोड़), सनम तेरी कसम री-रिलीज (35.55 करोड़), ये जवानी है दीवानी री-रिलीज (22.04 करोड़), इमरजेंसी (20.48 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ फिल्म एक और रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। जल्द ही फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों में की लिस्ट में आ जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें