Saiyaara Box Office Collection Day 6: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने वीकडेज में भी अपना जादू दर्शकों पर चला दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगातार हैरान कर देने वाले आंकड़े फिल्म पार करती जा रही है। खास बात ये है कि मोहित सूरी निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने रिलीज के 6 दिन में ही अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं ये फिल्म अब तक कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। चलिए जानते हैं 'सैयारा' ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
नई स्टार कास्ट वाली 'सैयारा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ज्यादा वीकडेज में लगातार कमा रही है। शाम के सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं। थिएटर्स के बाहर हाउसफुल के बोर्ड फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी बयां कर रहे हैं। कई सालों बाद किसी हिंदी फिल्म के लिए दर्शकों की ऐसी दिवानगी देखी गई हैं। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर लौटी बहार से सिनेमामालिक भी काफी खुश हैं।
सैयारा जिस रफ्तार से एक-एक कर साल 2025 की बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दे रही, उसे देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये विक्की कौशल की ‘छावा’ को भी पीछे छोड़ देगी। हालांकि अभी छावा के 600 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ने के लिए फिल्म को थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी। इन सबके बीच फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर जरा नजर डालते हैं।
वहीं अब छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित सूरी के निर्देशन बनी सैयारा ने 6वें दिन 21 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुछ कलेक्शन 153 करोड़ हो गया है। वहीं अभी भी फिल्म के शोज हाउसफुल हैं। फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। आने वाले वीकेंड पर फिल्म को और फायदा हो सकता हैं।