Credit Cards

Sikandar Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर सलमान खान की ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'सिकंदर'! इतनी रही कमाई

Sikandar Box Office Collection: एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ओपनिंग डे पर सलमान ने अपनी कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सिकंदर आगे और नए रिकॉर्ड बनाएगी और सलमान खान को 500 करोड़ क्लब में शामिल कर सकती है

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है

Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिख रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने भारत में 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम रही। ट्रेड विशेषज्ञों को उम्मीद था कि पहले दिन यह फिल्म 50 करोड़ रुपये तक कमाई करेगी लेकिन पहले दिन इसका कलेक्शन उतना नहीं रहा। माना जा रहा है कि ईद के दिन फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है।

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने की कमाई उम्मीद से कम था, लेकिन फिर भी सलमान ने अपनी कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

ओपनिंग डे की कमाई में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे


सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये कमाई किया। सलमान ने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन यह सलमान खान की कुछ बड़ी ईद रिलीज से पीछे भी रही गई। सिकंदर की ओपनिंग डे कलेक्शन ने सलमान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (15.81 करोड़), दबंग 3 (24.50 करोड़), बजरंगी भाईजान (27.25 करोड़), किक (26.40 करोड़) और जय हो (17.75 करोड़) के कलेक्शन को पीछे छोड़ा। हालांकि यह टाइगर 3, टाइगर जिंदा है, सुल्तान और एक था टाइगर जैसी फिल्मों की ओपनिंग से पीछे रह गई।

Sacnilk.com के बॉक्स ऑफिस डेटा के अनुसार, रविवार, 30 मार्च, 2025 को फिल्म ने कुल 21.60% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। दिन की ऑक्यूपेंसी का डेटा कुछ इस तरह से है:

- सुबह के शो: 13.76%

- दोपहर के शो: 24.00%

- शाम के शो: 25.08%

- रात के शो: 23.55%

कौन-कौन है फिल्म में

फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सिकंदर आगे और नए रिकॉर्ड बनाएगी और सलमान खान को 500 करोड़ क्लब में शामिल कर सकती है। इससे पहले सनी देओल (गदर 2), शाहरुख खान (पठान, जवान), रणबीर कपूर (एनिमल) और विक्की कौशल (छावा) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। सिकंदर फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, संजय कपूर और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। पहले दिन हिंदी में 20.95% ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या यह ज्यादा कमाई कर पाती है।

L2 Empuraan Row: मोहनलाल ने 'एम्पुरान' फिल्म विवाद पर मांगी माफी, गुजरात दंगों से जुड़े विवादित सीन हटाने के आदेश, BJP भड़की

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।