Get App

Arbaaz-Ssura: अरबाज संग बेबी शवर सेरेमनी में शूरा ने की ट्विनिंग, सलमान खान समेत ये सितारे आए नजर

Ssura Khan Baby Shower: अरबाज खान और शूरा खान के बेबी शावर में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची थीं। भाई सलमान खान के अलावा खान परिवार के इस खुशी के पल कई दिग्गज लोग हिस्सा बने।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:13 PM
Arbaaz-Ssura:  अरबाज संग बेबी शवर सेरेमनी में शूरा ने की ट्विनिंग, सलमान खान समेत ये सितारे आए नजर
अरबाज संग बेबी शवर सेरेमनी में शूरा ने की ट्विनिंग

Ssura Khan Baby Shower: फिल्म इंडस्ट्री में जब भी परिवार और खुशियों की बात होती है, तो सितारों पर फैन्स की नजरें टिकी रहती हैं। इस वक्त बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर बेबी आने वाला है। जल्द ही कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। हाल में ही शूरा की बेबी शावर सेरेमनी हुई।

मुंबई में आयोजित बेबी शावर सेरेमनी में दोनों को ट्विनिंग करते देखा गया। ट्विनिंग आउटफिट कपल बेहद शानदार लग रहा था। अरबाज जहां सफेद ट्राउजर और पीली शर्ट पहने थे, वहीं शूरा ने फ्लोई यलो गाउन पहन सबका ध्यान खींच। उनकी स्माइल और चेहरे का ग्लो साफ बता रहा था कि वह कितनी खुश हैं।

इस कास मौके पर सलमान खान का भी स्वैग देखते बना। इस दौरान सलमान का नया लुक भी देख फैंस खुश हो गए। सलमान ने पैपराजी के कैमरों को देखते हुए हाथ हिलाते हुए सभी को हाय बोला। आंखों पर काला चश्मा और गले में चेन पहने दबंग खान काफी हैंडसम लग रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें