Salman Khan: इतने सालों में पहली बार औसा लग रहा है कि सलमान खान जल्द ही शादी करने के लिए तैयार हो चुके हैं. दुनिया जानती हैं कि सलमान को बच्चे बहुत पसंद हैं। वहीं वह अपने बच्चे भी चाहते हैं। बीते बुधवार को सलमान खान ने अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा कि पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
एक्टर ने अतुल और बहन अलवीरा की तस्वीर शेयर की है। फोटो में अतुल अलवीरा के कंधे पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा कि 'मेरे प्यारे बहनोई आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया। मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। आप सबसे अच्छे पिता और पति हैं। क्या तुम फिर से वही आदमी बन सकते हो, जिसे मैं काफी पहले से जानता था। एक दिन मैं भी वैसा ही आदमी बन जाऊंगा जैसे तुम हो। जागो भाई।'
सलमान खान की पोस्ट के कैप्शन ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कई यूजर्स ने कैप्शन में से'एक दिन मैं भी तुम्हारे जैसा हो जाऊंगा।' को ज्यादा ही सीरियस ले लिया है। फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि सलमान खान अपनी शादी को लेकर हिंट दे रहे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'मतलब भाई शादी करने के लिए आप तैयार हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'रात को जागना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है।'
सलमान खान से हमेशा पूछा जाता है कि वह कब शादी करेंगे? हाल ही में सलमान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अब उन्हें लगता है कि उनमें ही कोई दिक्कत है। एक्टर ने कहा था 'जब ऊपर वाला चाहेगा। शादी के लिए दो लोग होने चाहिए । पहली बार में शादी नहीं हो सकी। एक बार मैं राजी था तब सामने से कोई राजी नहीं था। अब जब दोनों लोग राजी होंगे तो शादी हो जाएगी।'आपको बता दें कि सलमान खान का नाम कई हसीनाओं ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जरीन खान, ललूलिआ वंतूर से जुड़ चुका है।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'बैटल ऑफ गलवान' में दिखने वाले हैं। यह फिल्म भारत और चीन के दरमियान हुई झड़प पर बेस्ड है। सलमान खान ने फिल्म में अभिनय करने के लिए आर्मी ट्रेनिंग भी ली है। वहीं हाल में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों का काफी प्यार मिला है।