Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान धमाकेदार अंदाज में करेंगे विजेता का ऐलान, जानिए टॉप 5 से कौन हुआ बाहर?

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को सलमान खान की मेजबानी में हो रहा है। जानिए किसकी जर्नी हुई खत्म।

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement

बिग बॉस 19 का सफर आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। तीन महीने से ज्यादा चले इस सीजन ने दर्शकों को भरपूर ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट दिया। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि सलमान खान की मौजूदगी में कौन बनेगा सीजन 19 का विजेता।

इस सीजन की थीम रही ‘जनता का सत्ता’, जहां दर्शकों की वोटिंग ने हर हफ्ते घरवालों की किस्मत तय की। फिनाले से पहले वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी हैं और अब इंतजार है उस ऐतिहासिक पल का जब सलमान खान विजेता का नाम घोषित करेंगे।

टॉप 4 फाइनलिस्ट

- गौरव खन्ना: अपनी शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता।


- फरहाना भट्ट: घर की स्ट्रैटेजिक प्लेयर, जिनकी गेम प्लानिंग ने उन्हें फिनाले तक पहुंचाया।

- तान्या मित्तल: अपने मजेदार अंदाज और रिश्तों को निभाने की कला से चर्चा में रहीं।

- प्रणीत मोरे: घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक, जिनकी जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही।

फिनाले का धमाल

ग्रैंड फिनाले की शुरुआत सलमान खान के स्टाइलिश एंट्री से हुई। उन्होंने अपने हिट गानों पर परफॉर्म कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद घरवालों की जर्नी वीडियो दिखाए गए, जिसमें उनके झगड़े, दोस्ती, इमोशनल पल और स्ट्रैटेजी सब कुछ सामने आया।

पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री

ग्रैंड फिनाले की रात भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने स्टेज पर अपनी एंट्री से माहौल गरमा दिया। उनके गानों और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सलमान खान के साथ उनकी जुगलबंदी ने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया।

फाइनलिस्ट्स के परिवार की मौजूदगी से शो हुआ इमोशनल

फिनाले में टॉप फाइनलिस्ट्स के परिवारों को भी बुलाया गया। अपने प्रियजनों को देखकर कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए और घर के अंदर की जर्नी याद करते हुए आंसू भी छलक पड़े। परिवारों ने अपने-अपने फाइनलिस्ट को मोटिवेट किया और दर्शकों को दिल छू लेने वाले पल देखने को मिले।

दर्शकों की दीवानगी

इस सीजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह रहा। सोशल मीडिया पर #BB19Finale ट्रेंड कर रहा है और फैंस लगातार अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। वोटिंग में इस बार रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी देखने को मिली।

अमाल मलिक हुए घर से बेघर

बिग बॉस 19 के फिनाले में बड़ा ट्विस्ट आया, जब अमाल मलिक टॉप 5 से बाहर हो गए। दर्शकों की वोटिंग ने बाकी फाइनलिस्ट्स को आगे रखा और अमाल की जर्नी यहीं खत्म हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।