मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कुल 30 मेहमान शामिल हुए थे। रविवार देर रात से ही इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी थीं कि क्या दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने तो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, "हताश लोग हताशा भरे काम करते हैं", जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। खबरों के मुताबिक, उनका और राज का 2022 में तलाक हो गया था।
राज और सामंथा की बढ़ती नज़दीकियों की अटकलें 2024 की शुरुआत में ही सामने आ गई थीं। पिछले एक साल में, सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज के साथ तस्वीरें पोस्ट कर इन खबरों पर मुहर लगाई। सामंथा ने पहले नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, शादी के चार साल बाद ही वे अलग हो गए थे और एक्टर ने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली थी।