Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Wedding: राज के नाम की मेहंदी लगाकर सज सवंरकर तैयार हुईं समांथा, इस खूबसूरत दुल्हन के चेहरे से नहीं हटेगी आपकी नजर

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Wedding: समांथा रुथ प्रभु और राज ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। यहां देखें तस्वीरें...

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
संमाथा रुथ प्रभु ने शेयर की शादी की तस्वीरें

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Wedding: साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों और सीरीज तक का सफर तय कर चुकीं समांथा रुथ प्रभु की लाइफ में एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दे दी है। 1 दिसंबर 2025 को एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और फैमली मेन के निर्देशक राज निदिमोरू संग लिंग भैरवी मंदिर में शादी कर ली है। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है।

संमाथा और राज ने एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है। दोनों तस्वीरों में ग्रूम और बाइड लुक में सिंपल से बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। समांथा ने इस खास मौके पर रेड और सिल्वर कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी की है। उन्होंने अपना लुक गोल्डन ट्रोडिशनल ज्वैलरी और गजरे वाले बन से पूरा किया है।

वहीं राज निदिमोरू व्हाइट कुर्ता पजमा पहना और साथ में हल्के पिंक कलर की नेहरू जैकेट कैरी की है। पहली फोटोज में दोनों एक दूसरे को रिंग पहनाते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी में फेरों की अग्नी जल रही है। ऐसे ही दोनों कई सारी फोटोज को शेयर किया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कुल 30 मेहमान शामिल हुए थे। रविवार देर रात से ही इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी थीं कि क्या दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने तो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, "हताश लोग हताशा भरे काम करते हैं", जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। खबरों के मुताबिक, उनका और राज का 2022 में तलाक हो गया था।

राज और सामंथा की बढ़ती नज़दीकियों की अटकलें 2024 की शुरुआत में ही सामने आ गई थीं। पिछले एक साल में, सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज के साथ तस्वीरें पोस्ट कर इन खबरों पर मुहर लगाई। सामंथा ने पहले नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, शादी के चार साल बाद ही वे अलग हो गए थे और एक्टर ने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।