Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi: हो जाइए तैयार, इस दिन करेंगे दुर्लभ प्रसाद दूसरी शादी

Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi: फ़िल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का दूल्हा-दुल्हन लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:19 PM
Story continues below Advertisement
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की रिलीज डेट आई सामने

Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi: कुछ समय पहले संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का दूल्हा-दुल्हन वाले लुक में एक वीडियो वायरल हुआ था। अब उनकी आने वाली फ़िल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी का नया रिलीज डेट पोस्टर सामने आया है, जिसमें महीमा चौधरी लाल ब्राइडल लहंगे में दमकती हुई दिखाई देती हैं।

वहीं संजय मिश्रा हाथ में वरमाला लिए शरारती अंदाज़ में उन्हें देखते हुए दिखाई देते हैं। पोस्टर में व्योम यादव और पलक लालवानी भी नज़र आते हैं, और बैकड्रॉप में बारात की चहल-पहल इसे पूरे शादी-सीज़न वाला परफेक्ट माहौल देती है। 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस रोमांटिक कॉमेडी के पोस्टर में संजय मिश्रा और महीमा चौधरी खूबसूरत शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं।

दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी सोचने पर मजबूर करती हैं कि प्यार सिर्फ युवाओं का अधिकार है। कहानी उम्र के एक नए पड़ाव पर रिश्तों को दोबारा मौका देने की बात करती है। इसमें इमोशनल और कॉमिक के साथ एक नई स्टोरीटेलिंग भी है ।


फ़िल्म के निर्माता एकांश बच्चन और हर्षा बच्चन ने कहा, “यह फिल्म हमारे लिए इसलिए खास है क्योंकि यह दोबारा शुरुआत करने के साहस को सेलिब्रेट करती है। संजय जी और महीमा जी की जोड़ी पर्दे पर एक अनोखी, दिल से जुड़ी खूबसूरती लेकर आती है।

निर्देशक सिद्धांत राज सिंह के निर्देशन में, एक्शा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म एकांश बच्चन और हर्षा बच्चन द्वारा निर्मित है, रमित ठाकुर फ़िल्म के सह-निर्माता हैं। कहानी और स्क्रीनप्ले प्रशांत सिंह ने लिखे हैं। संजय मिश्रा और महीमा चौधरी के साथ फिल्म में व्योम यादव, पलक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया और श्रीकांत वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे।

दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को प्यार, हंसी के साथ जिंदगी को दोबारा मौका देने की बात करती है.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।