Sara Ali Khan: सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान और करीबी दोस्तों के साथ पटौदी हाउस में नए साल का जश्न मनाया। इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और तेजी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं सारा ने बर्फबारी की फोटो को भी शेयर किया है।
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान और करीबी दोस्तों के साथ पटौदी हाउस में नए साल का जश्न मनाया। इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और तेजी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं सारा ने बर्फबारी की फोटो को भी शेयर किया है।
इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "साल के आखिरी कुछ दिन घर से दूर घर में बिताए।" भाई-बहन पटौदी हाउस में नए साल का जश्न मना रहे थे। प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, "माशाल्लाह आप दोनों में बहुत प्यार है।" एक अन्य ने लिखा, "प्रकृति की गोद में खूबसूरत जगह, प्यारी जगह iak। आपको, सारा saraalikhan95 और परिवार के सभी सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं।"
वहीं सारा अली खान ने भी तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने हिल स्टोशन की फोटोज शेयर कर कैप्शन दिया- मेरी मन्नत हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत। एक्ट्रेस का कैप्शन यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है। तस्वीरों में सारा अपने भाई और दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
बता दें कि अभिनेत्री आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो…इन डिनो' में नजर आई थीं। यह फिल्म बसु की 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन ए…मेट्रो' का सीक्वल है। सारा इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर के साथ नजर आईं।
अब सारा 'पति पत्नी और वो दो' में नजर आएंगी, जो 2019 की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है। इस फिल्म में सारा आयुष्मान खुराना, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।