शाह रुख खान और प्रियंका चोपड़ा सालों से एक दूसरे के साथ काम नहीं कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी हिट है। शाहरुख और प्रियंका की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका ने किंग खान संग पहली बार साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म डॉन में काम किया था। फिल्म में विजय और रोमा की जोड़ी ने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था।
इस फिल्म के बाद वह दोनों साल 2011 में डॉन 2 में नजर आए, जहां उनके बीच एक्शन और रोमांस देख फैंस जोड़ी के कायल हो गए। फिल्म में शाह रुख खान प्यार से प्रियंका को जंगली बिल्ली कहते हैं। इस फिल्म के बाद पिछले 14 साल से दोनों ने एक-साथ काम नहीं किया है। दोनों को साथ देखने के लिए फैंस तरस रहे हैं। अब इनकी ख्वाहिश को पूरा करने की जिम्मेदारी फरहान अख्तर ने अपने कंधों पर ले ली है।
शाह रुख खान-प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आती है। लेकिन इनके रियल लाइफ अफेयर के किस्से भी लोगों के जुबान पर चढ़े रहते हैं। ये बातें कितनी सच... कितनी झूठ थी आज तक लोगों को नहीं पता चल पाया है। हालांकि 'डॉन' और 'डॉन 2' में दर्शकों ने इस जोड़ी को बहुत प्यार दिया था। अब ये जोड़ी वापस इसी फिल्म की फ्रेंचाइजी में दिख सकती है।
काफी दिनों से खबर आ रही है कि फरहान अख्तर ने शाह रुख खान को अपनी फिल्म 'डॉन-3' में एक कैमियो करने के लिए मना लिया है। डायरेक्टर ने उन्हें स्टोरी नरेशन कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाह रुख ने भी डॉन 3 में कैमियो करने के लिए हामी भर दी हैं। वहीं खबर है कि प्रियंका चोपड़ा भी डॉन 3 में रोमा बनकर एक बार फिर से कम बैक कर सकती हैं। हालांकि, अब उनका भी मूवी में कैमियो होगा या फिर पूरा किरदार, ये टीम ही बता सकती है।
बता दें कि बीते साल जब एक्टर और निर्देशक फरहान अख्तर ने डॉन-3 बनाने का ऐलान किया था, तो लोग बहुत खुश थे। लेकिन जब पता चला कि फिल्म में रणवीर सिंह डॉन बनने वाले हैं, तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी। फैंस इस किरदार में सिर्फ शाह रुख खान को ही देखना चाहते थे। लोगों का गुस्सा शांत हो जाए, इस कारण फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग को डिले कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन 3 की शूटिंग साल 2026 में जनवरी से शुरू होगी। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन नजर आ सकती हैं।