Shah Rukh Khan: शाह रुख खान ने अपने करियर में कई सुपरडुपर हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। काफी लोग इस बात को जानते हैं कि अभिनेता भी अंधविश्वास में यकीन करते हैं। किंग खान का मानना है कि जब भी वह अपनी फिल्म में वो चीज करते हैं, तो उनकी फिल्में बड़ी हिट होती हैं। ये किस्सा फिल्म कोयला के साथ से चला आ रहा है।
कोयला 90 दशक की कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। राकेश रोशन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इसमें शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अमरीश पुरी और जॉनी लीवर समेत कई बड़े दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। इसकी वजह अभिनेता अपने अंधविश्वास को मानते हैं।
शाह रुख खान ने कोयला के बिहाइंड द सीन के कई किस्से बताए हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग को नाइटमेयर करार दिया था। एक्टर ने बताया था कि वह कभी भी दोबारा इस तरह का एक्शन नहीं करने वाले हैं। देखा तुझे तो गाने की शूटिंग के वक्त उनके घुटने में काफी चोट थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाह रुख खान ने कहा था, "जिंदगी में हमेशा से ही मेरा एक ऐम था कि कभी मैं ऐसी फिल्म करूं, जिसमें फ्रेम रुक जाए। जब ये सच हुआ तो शाह रुख को काफी चोट लगी। इस गाने में किंग खान हवा में छलांग मारते हैं। उन्हें नहीं पता कि राकेश जी रोकेंगे या नहीं, वह जमीन पर गिरे और घुटने में चोट लग गई थी।
शाह रुख खान ने अपने अंधविश्वास पर भी बात की थी। उन्होंने कोयला के बिहाइंड द सीन वीडियो में खुलासा किया था। शाहरुख ने बताया कि मेरा एक अंधविश्वास है, मैं जिस फिल्म में भी भागता हूं वो बहुत बड़ी हिट होती है। मैं डर में सनी से भागा तो वह हिट हो गई। सलमान खान ने मुझे करण अर्जुन में कहा- भाग अर्जुन भाग... वह भी बहुत बड़ी हिट हो गई। दिलवाले में मैं लड़की के पीछे भागा...वह भी बहुत बड़ी हिट हो गई।