Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया। शेफाली जरीवाला का 42 साल का उम्र में निधन हो गया। शेफाली जरीवाला की मौत की जांच के दौरान पुलिस को एक्ट्रेस के घर से दवाइयों के दो डिब्बे मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुतबिक, जिस दिन शेफाली की तबीयत बिगड़ी थी, उस दिन उन्होंने बासी खाना खाया था। इसके बाद उन्होंने एंटी-एजिंग दवा ली थी। कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों को शक है कि एक्ट्रेस की मौत की वजह खुद से दवा लेने के बाद आए हार्ट अटैक के कारण हो सकती है।
हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। लेकिन सोर्स के मुताबिक, शेफाली कुछ समय से अपनी मर्जी से दवाइयां ले रही थीं और लंबे समय से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर रही थीं। डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम की पुष्टि के लिए वे अभी शेफाली जरीवाला के विसरा और खून की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
कैसे हुई शेफाली जरीवाला का मौत?
वहीं मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेफाली जरीवाला अचानक लो ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली जरीवाला की जब मौत हुई उस समय उनके साथ उनके माता-पिता और एक घरेलू सहायक भी मौजूद थे। इसी बीच, मुंबई पुलिस ने उनके पति पराग त्यागी का बयान भी दर्ज किया है। पराग ने बताया कि उनके और शेफाली के साथ रिश्ते अच्छे थे। शेफाली की अचानक मौत को स्वीकार करना उनके लिए बेहद तकलीफदेह है। साथ ही उन्होंने बताया कि शेफाली पूरी तरह फिट थीं, लेकिन कुछ समय से अपनी मर्जी से दवाइयां ले रही थीं।
शनिवार रात करीब 1 बजे पुलिस को शेफाली जरीवाला की मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। क्योंकि मौत की वजह अभी साफ नहीं है, इसलिए पुलिस ने फिलहाल इसे आकस्मिक मृत्यु मानते हुए ADR (Accidental Death Report) दर्ज की है। शनिवार शाम को ओशिवारा के हिंदू श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके पति पराग त्यागी, पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला मौजूद रहे।