Get App

Shekhar Kapur: शेखर कपूर ने मासूम 2 बनाने का किया ऐलान, फिल्ममेकर ने पुराने दिनों की याद की ताजा

Shekhar Kapur: शेखर कपूर ने अपनी पहली फिल्म "मासूम" की सादगी को याद करते हुए इसे अपने करियर के सबसे सुखद दौरों में से एक बताया है। वहीं "मासूम - द नेक्स्ट जेनरेशन" की तैयारी करते हुए, उन्होंने आज कल की फिल्ममेकिंग पर चिंता भी वयक्त की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:10 PM
Shekhar Kapur: शेखर कपूर ने मासूम 2 बनाने का किया ऐलान, फिल्ममेकर ने पुराने दिनों की याद की ताजा
शेखर कपूर ने मासूम 2 बनाने का किया ऐलान

Shekhar Kapur: फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में शबाना आज़मी और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म मासूम से की थी। इस फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बाद में यह एक क्लासिक फिल्म बन गई। फिल्म निर्माता ने पुरानी दिनों को एक बार फिर से याद किया। उस दौर को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब वह यह फिल्म बना रहे थे और इसके पीछे की कैसी-कैसी भावनाएं थी। इसके अलावा, शेखर कपूर ने "मासूम-द नेक्स्ट जेनरेशन" का ऐलान करते हुए, "मासूम" जैसी एक और फिल्म बनाने की इच्छा भी व्यक्त की है।

शेखर कपूर ने इंस्टाग्राम पर ज़मीन पर लेटी हुई एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने याद करते हुए कहा, "मासूम का निर्देशन करते हुए वो खूबसूरत और खुशनुमा दिन। उस फिल्म को बनाना वाकई सबके लिए एक खुशी की बात थी। वो खुशी आज भी फिल्म में देखी जा सकती है, हालांकि बहुत समय पहले की बात है।

उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि आज इतने सालों बाद, मैं कहीं भी मासूम के बारे में बात किए नहीं रह सकता हूं। उनमें से ज़्यादातर तो इतने छोटे हैं कि जब फिल्म रिलीज़ हुई थी तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। उन्होंने इसे टीवी,यूट्यूब,वगैरह पर देखा है।"इसके बाद फिल्म निर्माता ने अपनी कुछ चिंताएं व्यक्त करते हुए नई फिल्म का ऐलान किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें