Get App

Ananya Panday: अपनी खूबसूरत बेटी अनन्या पांडे को बुरी नजर से ऐसे बचाती हैं मां भावना, करती हैं ये खास टोटका

Ananya Panday: अनन्या पांडे आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़ा एक अनसुना किस्सा बताते हैं।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 14:21
Ananya Panday: अपनी खूबसूरत बेटी अनन्या पांडे को बुरी नजर से ऐसे बचाती हैं मां भावना, करती हैं ये खास टोटका

अनन्या पांडे ने बीते साल 2024 में रौनक रजनी से बात करते हुए कहा कि उनकी मां भावना पांडे उनकी नजर उतारने के लिए कई चीजें करती हैं। हर सप्ताह मेरी नजर उतारी जाती है।

उन्होंने कहा कि मेरे घर की हाउसहेल्प मिर्ची से नजर उतारती है। इसमें अगर इसमें ज्यादा बदबू आ रही हो तो इसका मतलब है कि आपको नजर लगी है।

अगर मिर्ची ज्यादा जलती है तो भी मतलब होता है कि आपको नजर नजर लग गई है। मैं इसके पीछे का साइंस नहीं तो नहीं समझ पाती हूं। वहीं मेरी मां मेरे काने के पीछे दो काले टीके भी लगाती है।

कई लोगों को लगता है कि मैं नहाती नहीं हूं या मेरे कान के पीछे कचरा लगा है। लेकिन मेरी मां ये चीजें करती हैं।

अनन्या पांडे के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

इसके बाद वह 'पति-पत्नी और वो', 'गहराइयां', 'ड्रीम गर्ल 2', 'लाइगर', 'केसरी चैप्टर 2' समेत कई फिल्मों में दिखाई दी हैं।

अब वह जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और 'चांद मेरा दिल' में नजर आने वाली हैं। अनन्या पांडे के फैंस उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से वेट कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें