Baba Bageshwar Pilgrimage: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस या खूबसूरती नहीं बल्कि 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की कई फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संग मंच पर नजर आईं। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ही इस पदयात्रा का मार्गदर्शक हैं।
इस पदयात्रा की कई तस्वीरें एएनआई और बागेश्वर धाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली गई हैं। तस्वीरों में धीरेंद्र शास्त्री और शिल्पा शेट्टी के साथ राजपाल यादव और एकता कपूर भी मंच पर दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में शिल्पा शास्त्री जी के साथ नीचे बैठी हैं। एक्ट्रेस ने येलो कलर का खूबसूरत सूट पहना है। एक फोटो में वो भक्तों संग बातचीत करती भी दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘आठवें दिवस सनातन एकता पदयात्रा के अंतिम सत्र में ब्रज के पूज्य मृदुलकान्त शास्त्री जी पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी पूज्य चिन्मयानंद बापू जी और अनेक संतों ने अपने अमृतवाणी से पदयात्रा में आए सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
आगे लिखा था कि फ़िल्म जगत से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी निर्माता निर्देशक एकता कपूर अभिनेता राजपाल यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए हैं।’ इस पोस्ट को देख यूजर्स इन एक्टर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि ये पदयात्रा 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक आयोजित की गई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी पिछली बार फिल्म ‘निकम्मा’ में दिखाई दी थीं। फिल्म ने साल 2022 में दस्तक दी थी। इसके बाद एक्ट्रेस एक डांस रिएलिटी शो को जज करती हुई नजर आईं। वहीं अब उनके पास कुछ बड़ी फिल्में हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से वेट है।