Amitabh Bachchan: बच्चन परिवार की महिलाओं की इस हरकत से बेहद चिढ़ते हैं अमिताभ बच्चन, बेटी ने किया था खुलासा

Amitabh Bachchan: अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट में जब श्वेता बच्चन ने बच्चन परिवार खास तौर से अमिताभ बच्चन से जुड़े कई राज खोले थे। श्वेता ने बताया था कि बच्चन परिवार की महिलाओं की एक हरकत से बेहद चिढ़ते हैं अमिताभ बच्चन...

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 17:41
Story continues below Advertisement
नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट में जब श्वेता बच्चन ने बच्चन ने बताया कि पापा यानी अमिताभ बच्चन को मां की एक आदत से बेहद चिढ़ होती हैं।

श्वेता ने खुलासा किया था कि बालों का खयाल रखते हुए उनकी मां जया उनके बालों में प्याज का रस लगाती थीं।

इस पर पा कहते थे कि उन्हें इसकी बहुत बदबू आती थी। वे बेहद चिढ़ते थे। श्वेता ने बचपन की कई यादों को ताजा किया है।

श्वेता ने बताया कि कैसे एक बार अभिषेक बच्चन ने उनके बालों को काट दिया था। इसके बाद वह बहुत रोई थी।

किस्सा शेयर करते हुए श्वेता ने कहा कि हमारी लड़ाई हुई थी। घर पर हम दोनों ही थे। उसे कैंची मिल गई। उसने मेरे बालों को पकड़ा और काट दिया।

वहीं जब मैं स्कूल जाती थी, तब मैनें मां से कंघी से बहुत मार खाई हैं। मां हमेशा बहुत स्ट्रिक्ट रही हैं।

मां कहती थीं सीधे बैठो, सीधे बैठो'। मेरे बालों को टाइट करके चोटी बनाती और फिर लूप हेयरस्टाइल बनाती थी।

श्वेता ने बताया कि उन्होंने मां से बहुत मार खाई है। अभिषेक कम पिटा है।

बता दें कि आए दिन बच्चन परिवार में चल रही अनबन की खबरें लाइम लाइट में बनी रहती हैं। वहीं श्वेता बच्चन को लड़ाई का मेन कैरेक्टर माना जाता है।