Get App

Shweta Tiwari ने बेटी पलक और इब्राहिम अली खान के रिश्ते पर कही थी ये बात, बेटी से सीखा ट्रोल्स को जवाब देना

Shweta Tiwari अपनी बेटी पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के रिश्ते के बारे में खुल कर बात की। उन्होंने ये भी कहा कि अपनी बेटी से ट्रोल्स से निपटने का गुण सीखा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 12:02 PM
Shweta Tiwari ने बेटी पलक और इब्राहिम अली खान के रिश्ते पर कही थी ये बात, बेटी से सीखा ट्रोल्स को जवाब देना
श्वेता ने माना कि एक मां के तौर पर बेटी को मिल रही नकारात्मक तवज्जो से वो जरूर परेशान होती हैं।

Shweta Tiwari-Palak Tiwari की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिखती है। श्वेता हर मामले में एक अच्छी मां की तरह अपनी बेटी का सपोर्ट करती हैं। लेकिन, वह पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। इसका जिक्र वो एक बार गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेटी पलक और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की अफवाहों पर भी खुल कर बात की थी। दोनों के बीच डेटिंग की खबरें मीडिया में काफी समय से आ रही हैं। श्वेता ने इस इंटरव्यू में कहा था कि मीडिया हर दूसरे लड़के के साथ उसका अफेयर चलाता रहता है।

गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘पलक अभी बहुत मजबूत है, लेकिन कल को कोई कमेंट या बात उसके आत्मविश्वास को हिला सकता है। वह अभी बच्ची है। कई बार तो हालात इतने क्रूर हो जाते हैं, जैसे उसका हर दूसरे लड़के के साथ अफेयर चल रहा हो।’ मुझे भी नहीं पता कि वह कब तक यह सब बर्दाश्त करेगी। वह भी अपनी डेटिंग की अफवाहों से हैरान है। वह इसका मजाक उड़ाती है। वह मुझसे कहती है, 'मां, तुम्हें पता है, मैं अभी इस लड़के को डेट कर रही हूं और हंसकर टाल देती है,' लेकिन कई बार यह बातें उसे परेशान कर सकती हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘टिप्पणियां उसे परेशान भी नहीं करतीं। शुरुआत में उसे ऐसा लगता था, लेकिन अब वह जानती है कि बहुत से लोग हैं जो उसके जैसे दिखते हैं और उसके जैसे दिखना चाहते हैं। वह जानती है कि उसने यह मुकाम बहुत मेहनत से हासिल किया है।

इससे पहले पलक ने डेटिंग की अफवाहों को ये कह कर खारिज कर चुकी हैं, ‘फिल्मों की शूटिंग ने मुझे जिंदगी में बहुत व्यस्त और संतुष्ट रखा है। यही मेरा एकमात्र ध्यान है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का हिस्सा है। मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं।’

श्वेता ने ईटी के साथ एक अन्य इंटरव्यू में कहा था कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर पहले ही काफी अटकलबाजी होती रही है। उन्होंने कहा, ‘लोग कुछ दिन बाद ऐसी खबरों को भूल जाते हैं। इसलिए इन पर क्यों ध्यान देना चाहिए ? इंटरनेट के मुताबिक मेरी तीन बार शादी हो चुकी है। ये चीजें अब मुझे परेशान नहीं करतीं। मैं अब उस दौर से निकल चुकी हूं।’ लेकिन श्वेता ने ये जरूर माना कि एक मां के तौर पर बेटी को मिल रही नकारात्मक तवज्जो से वो जरूर परेशान होती हैं। उन्होंने माना कि वो बेटी पलक से सीखती हैं, ट्रोल्स को जवाब देने के तरीके।

Rajvir Jawanda: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, हिमाचल में बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह हो गए थे घायल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें