Sid-Kiara ने बेटी के साथ कुछ यूं मनाया पहला क्रिसमस, ‘लिटिल मिस क्लॉज’ ने चुराया सबका दिल

Sid-Kiara Christmas Celebration: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी सरायाह के पहले क्रिसमस को घर में ही गर्मजोशी से सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में छोटी सी सरायाह लाल ड्रेस में नजर आई, जिस पर 'माय फर्स्ट क्रिसमस' लिखा था।

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement

क्रिसमस 2025 बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए बेहद खास रहा। वजह थी उनकी नन्ही परी सरायाह, जिसने इस साल अपना पहला क्रिसमस मनाया। जुलाई में जन्मी सरायाह ने अपने माता-पिता की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है, और अब इस त्योहार ने उनके परिवार को और भी यादगार बना दिया।

कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी झलक साझा की, जिसमें सरायाह लाल वेलवेट आउटफिट में नजर आईं लेकिन एक्ट्रेस ने सरायाह का चेहरा रिवील नहीं किया। उस ड्रेस पर सुनहरे अक्षरों में लिखा था- “My First Christmas”। तस्वीर में सरायाह का चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन उसके नन्हें हाथों ने ही फैंस का दिल जीत लिया। कियारा ने कैप्शन दिया “Merry Merry Christmas from my little Miss Claus”।

sid kiara (1)


सिर्फ इतना ही नहीं, कपल ने अपने खूबसूरत क्रिसमस ट्री की झलक भी दिखाई। पेड़ को लाल और सुनहरे बॉल्स से सजाया गया था, जिन पर उनके नाम ‘Sid’, ‘Kiara’ और ‘Saraayah’ लिखे थे। यह पर्सनलाइज्ड डेकोरेशन इस बात का सबूत था कि त्योहार उनके लिए सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि परिवार और प्यार का प्रतीक है।

सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के बाद से ही अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है। लेकिन बेटी के जन्म के बाद से वे अपने खास पलों को फैंस के साथ साझा करने से पीछे नहीं हटते।

15 जुलाई 2025 को सरायाह के जन्म ने कियारा की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। पांच महीने से वे पब्लिक इवेंट्स और प्रमोशन्स से दूर रहीं और सिर्फ परिवार और बेटी पर फोकस किया। इंडस्ट्री वाले उनकी गैरमौजूदगी को नोटिस कर रहे थे, लेकिन करीबी स्रोतों ने साफ किया कि यह सोचा-समझा फैसला था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अब कियारा काम पर वापसी कर चुकी हैं और 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से फैंस का दिल जीत रही हैं। पहला लुक शेयर करते हुए उन्होंने इसे अपना सबसे चुनौतीपूर्ण रोल बताते हुए कहा कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से ट्रांसफॉर्मेटिव रोल है। इसमें वे नादिया नाम की कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर निभा रही हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने महीनों की कड़ी मेहनत की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।