हर पौधे की अपनी एक जगह होती है...ये डॉयलॉग है करण जौहर की नई फिल्म धड़क 2 का। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म धड़क 2 साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है। पहली फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का फ्रेश पेयर दिखाई दिया था। वहीं इस फिल्म भी फ्रेश पेयर देखने को मिल रहा है। धड़क को शशांक खैतान ने निर्देशित किया था। वहीं धड़क 2 को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है।
8 साल बाद अब दर्शकों को धड़क 2 में धमाकेदार कहानी देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। यह शुरु से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हो गया है। ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति के बीच बेशुमार प्यार और समाज में फैले जात-पात की जंग देखने को मिलती है।
धड़क 2 का ट्रेलर 3.04 मिनट का है। ट्रेलर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेलर की शुरुआत में नीलेश (सिद्धांत) साथ में पढ़ने वाली लड़की विधि (तृप्ति) से कहता है कि तुम मुझसे प्यार करती हो ना, तो मुझसे दूरी बनाकर रहो। इसके जवाब में विधि कहती हैं, क्यों दूर रहूं? इसके बाद ट्रेलर में कॉलेज कॉलेज लाइफ और समाज में फैले जाता पात, ऊंच नीच को दिखाया जाता है। आप देखेंगे कि कैसे नीलेश के साथ उसकी जात के आधार पर खूब अत्याचार किया जाता है। दूसरी तरफ विधि इन सब चीजों को नजरअंदाज कर बस अपने प्यार को पाना चाहती है।
ट्रेलर के आखिर में एनिमल फेम एक्टर सौरभ सचदेवा का शानदार सीन देखने को मिलता है। सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में आशिष चौधरी, विपिन शर्मा, दीक्षा जोशी भी अहम रोल में दिखेंगे। धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर के बैनर तले बनी फिल्म धड़क 2 आने वाली 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। करण जौहर ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'दो दुनिया एक होने के लिए टकरा रही है, धड़क 2 का ट्रेलर'।