Get App

Sikandar Movie Review: कैसी है ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'? मूवी देखने से पहले पढ़े रिव्यू

Sikandar Movie Review: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जो दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं। एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग में सलमान खान कमाल के लगते हैं। आइए जानते हैं कैसी है सलमान खान की नई फिल्म 'सिकंदर'

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 5:09 PM
Sikandar Movie Review: कैसी है ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'? मूवी देखने से पहले पढ़े रिव्यू
'सिकंदर' में सलमान जबरदस्त एक्शन और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं

Sikandar Movie Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 'सिकंदर' में सलमान जबरदस्त एक्शन और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मूख्य भूमिकाओं में हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी। आइए जानते हैं कैसी है एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिकंदर'

क्या है सलमान खान की कहानी

'सिकंदर' की कहानी राजा साहब (सलमान खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजकोट के शाही परिवार के आखिरी वारिस हैं। जनता उन्हें बेहद प्यार करती है, लेकिन उनकी जान को भी हमेशा खतरा रहता है क्योंकि वह अपराधियों को सजा देने में पीछे नहीं हटते। राजा साहब के लिए मुश्किलें तब ज्यादा बढ़ जाती है जब वह एक नेता के बेटे (प्रतीक बब्बर) को सबक सिखाते हैं। गुस्से में नेता राजा साहब को मारने की साजिश रचता है। फिल्म में रश्मिका मंदाना फिल्म में सलमान की पत्नी बनी हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है।

कैसी है सलमान की एक्टिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें