Simi Garewal: हर साल विजयदशमी यानी दशहरा के मौके पर देशभर में रावण दहन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस साल 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया गया और इस दिन बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि सिमी गरेवाल हैं।
हिंदी सिनेमा में अपनी बेबाकी और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली सिमी गरेवाल ने दशहरा के मौके पर एक लंबा चौंडा पोस्ट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह ट्रोल की गईं। उन्होंने रावण की तारीफ की और उसे बुद्धिजीवी इंसान बताया है। उनका कहना था कि रावण बुरा नहीं, बस थोड़ा नॉटी यानी शरारती था।
दशहरा पर सिमी गरेवाल ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है-, "प्रिय रावण, हर साल, इस दिन हम अच्छाई की बुराई पर जीत होने का जश्न मना रहे होते हैं, लेकिन टैक्निकली आपके व्यवहार को 'बुरा' से बदलकर 'थोड़ा शरारती' कहा जाना चाहिए। आखिरकार आपने ऐसा भी क्या किया था।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैं मानती हूं कि आपने जल्दबाजी में एक महिला का अपहरण कर लिया था, लेकिन फिर आपने उन्हें खूब सम्मान भी तो दिया, जितना आज के समय में नॉर्मली महिलाओं को नहीं मिलता हैं। आपने उन्हें अच्छा खाना, शेल्टर और यहां तक महिला सिक्योरिटी गार्ड्स तक दिए थे।
सिमी गरेवाल ने आगे कहा कि आपका शादी का प्रस्ताव विनम्रता पूर्वक दिया गया था और आपने इनकार करने पर एसिड अटैक तो नहीं किया कम से कम। यहां तक कि जब भगवान राम ने आपको मारा, आप पहले से इतने समझदार थे कि आपने उनसे अपनी गलती की माफी मांगी थी।
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यकीन है कि हमारे संसद में मौजूद आधे लोगों से ज्यादा आप पढ़े-लिखे थे। मुझ पर यकीन कर दोस्त, आपको जलाने के लिए हमारे दिल में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं है। यह बस एक प्रथा है। हैप्पी दशहरा।" सिमी के इस पोस्ट के बाद विवाद गहराता चला गया। विवाद इतना हुआ कि उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
एक यूजर ने उनके पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट में लिखा कि "काश कि यह नकली बुद्धिजीवी सिमी गरेवाल इस बेवकूफी भरा ट्वीट करने और सोशल मीडिया पर खुद को बेवकूफ साबित करने से पहले रामायण को पढ़ लेती। रावण अच्छा इंसान नहीं था, वह घटिया था, जिसने एक बार अप्सरा रम्भा के साथ बहुत गलत किया था। इसी वजह से उसके पति नलकुबेर ने उसे श्राप दिया था कि अगर वह आगे चलकर किसी भी महिला के साथ अभद्र व्यवाहर करता है, तो उसका सिर कई टुकड़ों में बट जाएगा। इसी श्राप के डर से रावण माता सीता के साथ गलत नहीं कर पाया था, लेकिन आज के असुर रावण जैसे बुरे लोगों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इसी तरह कई यूजर्स उन्हें रावण की तारीफ करने को लेकर खूब जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि "सिमी जैसी महिलाएं, जो दूसरी महिलाओं के ट्रॉमा को कम आंकती हैं, समाज और महिला होने के लिए एक असली श्राप हैं। सिमी गरेवाल को सोशल मीडिया पर खूब खटी खोटी सुनाई जा रही है। भले ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया हो, लेकिन स्क्रीनशॉर्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।