Get App

Dil Madharaasi Trailer: धमाकेदार एक्शन से भरपूर दिल मद्रासी का ट्रेलर हुआ रिलीज, शिवकार्तिकेयन को देख उड़े होश

Dil Madharaasi Trailer: शिवकार्तिकेयन स्टारर दिल मद्रासी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्देशन  ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों का दिल जीतने लगा है। वहीं फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 10:54 AM
Dil Madharaasi Trailer: धमाकेदार एक्शन से भरपूर दिल मद्रासी का ट्रेलर हुआ रिलीज, शिवकार्तिकेयन को देख उड़े होश
एक्शन से भरपूर दिल मद्रासी का ट्रेलर हुआ रिलीज

Dil Madharaasi Trailer: शिवकार्तिकेयन ने पहली बार जाने माने फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस के साथ उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म ने अपने ऐलान के साथ ही फैंस को उत्साहित कर दिया है। बता दें कि अमरन जैसी फिल्म से पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले शिवकार्तिकेयन और कई बड़ी हिट्स देने वाले फिल्मों के मास्टर स्टोरीटेलर मुरुगदॉस की ये जोड़ी दर्शकों में बड़ी उम्मीद जगा चुकी है। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही ये फिल्म दर्शकों को हाई-ऑक्टेन सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने का वादा करती है। ऐसे में बढ़ते रोमांच के बीच फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

फिल्म दिल मद्रासी का रिलीज हुआ ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें एक्शन, इमोशन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है। शिवकार्तिकेयन दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं, जबकि ए.आर. मुरुगदॉस का डायरेक्शन इसे और भी खास बना रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक ट्रेलर के जोश बढ़ा देता है, और इससे पूरा माहौल बन जाता है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर देखकर यह साफ हो गया है कि ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों के लिए एक और शानदार विजुअल ट्रीट बनने जा रही है।

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है - तैयार हो जाइए इमोशनल राइड और एक्शन एक्सप्लोजन के लिए। शानदार Dil Madharaasi Trailer अब आउट हो चुका है। Dil Madharaasi का ग्रैंड रिलीज़ वर्ल्डवाइड 5 सितंबर को।

पहली बार शिवकार्तिकेयन और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी साथ आई है, जिससे यह फिल्म दर्शकों के लिए सच में एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव होने वाला है। यही कारण है कि यह फिल्म खास होने के साथ ही इंतजार के काबिल बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें