Get App

RBL Bank AGM में ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी, गोपाल जैन की फिर से नियुक्ति

ये प्रस्ताव शुक्रवार, 26 सितंबर, 2025 को जरूरी बहुमत से पास हुए। शेयरधारकों ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज जारी करने और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के जरिए RBL Bank के इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने को भी मंजूरी दी

alpha deskअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 4:47 PM
RBL Bank AGM में ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी, गोपाल जैन की फिर से नियुक्ति

RBL Bank की 82वीं सालाना आम बैठक (AGM) 26 सितंबर, 2025 को हुई, जिसमें ₹1 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड और श्री गोपाल जैन को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में शेयरधारकों ने कई प्रस्तावों पर वोट किया।

 

AGM में 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹1 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव भारी बहुमत से पास हुआ।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें