बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल टकराव के साथ देखने को मिलेगा। वीकेंड का वार के प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि सलमान खान ने जिस अंदाज में कंटेस्टेंट अमाल मलिक की क्लास लगाई, वह एपिसोड का सबसे चर्चा का विषय बनने वाला है। सलमान खान घर के सदस्यों से बातचीत शुरू करते हुए अमाल मलिक को स्पेशल तौर पर निशाने पर लेंगे और उनकी भाषा व व्यवहार को लेकर कड़े शब्दों में फटकार भी लगाएंगे। प्रोमो में सलमान ने अमाल से कहा, ‘जब आप यहां आए थे, तो बोले थे कि अपनी इमेज साफ करने आए हैं, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। हर बात में गालियां देना, फैमिली तक बात ले जाना – ये क्या तरीका है?’