हर साल 29 सितंबर को मनाए जाने वाले World Heart Day का उद्देश्य लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक करना होता है। हार्ट अटैक एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है, जिसके बाद की रिकवरी भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक के बाद के पहले 90 दिन, जिन्हें 'गोल्डन विंडो ऑफ रिकवरी' कहा जाता है, पूरी रिकवरी के लिए निर्णायक होते हैं। इस दौरान दिल की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और दोबारा हार्ट अटैक का खतरा सबसे अधिक होता है।