Get App

Rajya Sabha Election: जम्मू-कश्मीर के 4 में से 3 सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा, बीजेपी को मिली एक सीट

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार (24 अक्टूबर) को मतदान हुआ है। कांग्रेस, पीडीपी, सीपीआई और निर्दलीय सहित 57 सदस्यों के समर्थन से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को क्लीन स्वीप की उम्मीद पहले से ही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 7:28 PM
Rajya Sabha Election: जम्मू-कश्मीर के 4 में से 3 सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा, बीजेपी को मिली एक सीट
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार (24 अक्टूबर) को मतदान हुआ है।

Rajya Sabha  Election  : जम्मू-कश्मीर में हुए राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने चुनाव जीत लिया है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हिस्से में दो और सीट गई है। पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान ने 58 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया है। शम्मी ओबराय ने भी जीत हासिल की है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा की 4 सीट में से फिलहाल तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल कर ली है।

 

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार (24 अक्टूबर) को मतदान हुआ है। कांग्रेस, पीडीपी, सीपीआई और निर्दलीय सहित 57 सदस्यों के समर्थन से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को क्लीन स्वीप की उम्मीद पहले से ही थी। वहीं, 28 सदस्यों वाली बीजेपी चौथी सीट पर जीत की उम्मीद कर रही थी। बता दें कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईपी) के शेख खुर्शीद और आम आदमी पार्टी के जेल में बंद विधायक मेहराज मलिक के वोट चौथी सीट का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी दोनों के पास 28-28 सदस्य हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें