Rajya Sabha Election : जम्मू-कश्मीर में हुए राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने चुनाव जीत लिया है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हिस्से में दो और सीट गई है। पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान ने 58 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया है। शम्मी ओबराय ने भी जीत हासिल की है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा की 4 सीट में से फिलहाल तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल कर ली है।
