Smriti Irani first look: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ती गिनती टीवी के क्लासिक शोज में की जाती है। इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने लीड रोल कर दर्शकों का दिल जीता था। अब इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही फैंस को देखने को मिलने वाला है। शो की शूटिंग शुरू हो गई है। दूसरे सीजन में भी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी देखने को मिलेगा। शो में स्मृति तुलसी के किरदार से भी सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
हाल में ही शो से स्मृति ईरानी का तुलसी वाला लुक लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर लुक तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। इस वायरल फोटो में स्मृति ईरानी को डार्क मरून कलर की सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को लाल बड़ी सी बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र के साथ कंप्लीट किया है। उन्होंने सिल्वर और ब्लैक जूलरी भी कैरी की है। साथ ही मेकअप को लाइट हैं। इसी के साथ उन्होंने साइड पार्टेड हेयरबन बनाया, जिसे देख पुरानी तुलसी की याद आ गई।
वहीं अमर उपाध्याय ने शो के पहले दिन के शूट के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि पहले दिन शूट करके उन्हें बहुत मजा आया। साी पुरानी यादें ताजा हो गईं। शूटिंग भी अच्छे से चल रही है। टीवी में थोड़ा चेंज हुआ है तो शो में भी थोड़ा चेंज देखने को मिलने वाला है। इस शो की वापसी से आप सबको भी मजा और अच्छा लगने वाला है।
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीजन 2000 में टेलीकास्ट किया गया था। जब कि शो का एंड साल 2008 में हुआ था। इस शो ने अपने 1833 एपिसोड पूरे किए थे। शो को फैंस ने काफी पसंद किया गया था। अब नए सीजन को लेकर फैंस एक्साइटेड है, वहीं महिलाओं को बेसब्री से इस धारावाहिक का इंतजार है।