Credit Cards

Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून ने नहीं भरी पेनाल्टी फीस तो भारी नुकसान, गंवाना पड़ा लग्जरी अपार्टमेंट

Kim Soo Hyun: एक यूट्यूबर ने किम सू ह्यून पर एक दिवंगत एक्ट्रेस के साथ पर्सनल रिश्तों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के चलते उन्हें कई ब्रांड्स और के-ड्रामा प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। इसी वजह से एडवरटाइजर्स ने करीब 4 बिलियन वॉन (लगभग 29 करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई की थी

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:34 PM
Story continues below Advertisement
अभिनेता किम सू ह्यून की प्रॉपर्टी को एक ब्यूटी और स्किनकेयर कंपनी ने जब्त कर लिया है

Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक एड कंपनी 'क्लासिस' को जुर्माने की रकम समय पर नहीं चुकाई, जिसकी वजह से उन्हें अपने तीन लक्ज़री फ्लैट्स में से एक गंवाना पड़ा है। खास बात ये है कि यह मामला उनकी एजेंसी 'गोल्ड मेडलिस्ट' द्वारा कोर्ट से उनके दो अन्य अपार्टमेंट्स को जब्त करने का आदेश लेने के ठीक एक दिन बाद सामने आया। दरअसल, एक यूट्यूबर ने किम सू ह्यून पर एक दिवंगत एक्ट्रेस के साथ पर्सनल रिलेशन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।

किम सू ह्यून को भारी नुकसान

इन आरोपों के चलते उन्हें कई ब्रांड्स और के-ड्रामा प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। इसी वजह से एडवरटाइजर्स ने करीब 4 बिलियन वॉन (लगभग 29 करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई की थी।अब इन विवादों का असर उनकी संपत्ति पर भी साफ नजर आने लगा है। 12 जून को कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि अभिनेता किम सू ह्यून की प्रॉपर्टी को एक ब्यूटी और स्किनकेयर कंपनी ने जब्त कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कंपनी 'क्लासिस' है, जिसने कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका एक अपार्टमेंट अपने कब्जे में ले लिया है। किम सू ह्यून ने 2013 और 2014 में गैलेरिया फॉरेस्ट नाम के कॉम्प्लेक्स में तीन फ्लैट खरीदे थे।


22 करोड़ की भरपाई की मांग

बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई तब हुई जब अभिनेत्री किम से रॉन से जुड़े विवाद के बाद क्लासिस ने अभिनेता से अपने रिश्ते खत्म कर दिए और करीब 3 अरब वॉन (लगभग 22 करोड़ रुपये) की भरपाई की मांग करते हुए केस दर्ज कर दिया। इतना ही नहीं, दो और ब्रांड्स भी जल्द ही उनके खिलाफ ऐसे ही केस कर सकते हैं। यह मामला किम सू ह्यून के लिए अब कानूनी और आर्थिक दोनों तरह से बड़ा संकट बनता जा रहा है। किम सू ह्यून के कानूनी प्रतिनिधियों ने उनकी प्रॉपर्टी जब्त किए जाने को गलत ठहराया है। उनकी टीम का कहना है कि अभिनेता को बिना किसी ठोस वजह के निशाना बनाया जा रहा है। वकील ने यह भी कहा कि अगर कुछ ब्रांड्स को नुकसान हुआ है तो उसकी असली वजह किम से उई हैं, जिन्होंने झूठे दावे किए और अफवाहें फैलाईं।

एक्टर की तरफ से कही जा रही ये बात

गारोस सेरो नाम के यूट्यूब चैनल से जुड़ी इन अफवाहों की वजह से किम सू ह्यून की छवि को नुकसान हुआ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे दोषी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लासिस ने 8 मई को केस फाइल किया था और 20 मई को अदालत ने अपार्टमेंट जब्त करने की अनुमति दे दी। अब इस केस की वजह से किम सू ह्यून की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। किम सू ह्यून की कानूनी टीम ने बताया कि वे अब दो और जब्ती मामलों में आगे बढ़ रहे हैं। उनके वकीलों के मुताबिक, किम को अब एक ऐसे मामले में सीधे तौर पर शामिल माना जा रहा है जिसमें गारो सेरो इंस्टीट्यूट पर झूठे आरोप फैलाने, पीछा करने और मानहानि जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

The Great Indian Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू ने शो में वापसी के लिए रखी थी ये शर्त, खुद बताई ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।