The Great Indian Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाले हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की खबर सुन फैंस काफी एक्साईटेड है। शो के तीसरे सीजन में वह करीब करीब छह साल बाद जज की कुर्सी पर नजर आएंगे। सिद्धू के साथ अर्चना पूरन सिंह भी मौजूद रहेंगी। वहीं हाल ही में सिद्धू ने अपने और कपिल के रिश्तें पर खुलकर बात की है।
सिद्धू ने अपने यूट्यूब ब्लाग पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने सालों पहले कपिल के करियर की शुरुआत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाने में मदद की थी। आइए जानते हैं सिद्धू ने क्या कहा
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने फैंस से बात करते हुए उस दौर को याद किया जब वे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के जज हुआ करते थे। उन्होंने बताया कि यह वही शो था, जिसने कपिल शर्मा और भारती सिंह जैसी बड़ी प्रतिभाओं को मंच दिया था। सिद्धू ने कहा, "कपिल शर्मा को 'लाफ्टर चैलेंज' से पहचान मिली थी, लेकिन 'कॉमेडी सर्कस' में उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई। वहां उनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ और उन्हें अपनी खुद की जगह बनाने में काफी वक्त लगा।"
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे बताया, "जब मैं 'बिग बॉस' में गया था, उस दौरान कपिल शर्मा मेरे पास आए और बोले, 'पाजी, आपसे एक रिक्वेस्ट है। अगर आप मेरे शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाएं, तो चैनल मुझे अपना इंडिपेंडेंट शो देने को राजी है।' मैंने पूछा, 'ये किसने कहा?' तो कपिल ने बताया कि ये बात राज नायक साहब ने कही है। उस समय राज नायक कलर्स चैनल के प्रमुख थे। वे चाहते थे कि मैं शो का हिस्सा बनूं ताकि चैनल की टीआरपी बढ़े। फिर हम दोनों नाश्ते पर मिले और मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।"
सिद्धू ने बताया कि उन्होंने कपिल शर्मा को उनका खुद का शो शुरू करने में न सिर्फ इंस्पायर्ड किया, बल्कि शो के फॉर्मेट और प्रेजेंटेशन को लेकर भी कई अहम सुझाव दिए थे। उन्होंने कहा, "जब मैं शो में शामिल हुआ तो मैंने सुझाव दिया कि शो में धर्मेंद्र जी को बुलाया जाए और कपिल ने ऐसा ही किया। जब धर्मेंद्र जी आए और अपने फिल्मी सफर के अनसुने किस्से साझा किए तो शो की टीआरपी एकदम बढ़ गई। बाद में मुझे राजनीतिक कारणों से शो छोड़ना पड़ा। तब से दर्शकों ने मेरी गैरमौजूदगी को महसूस किया और मुझसे बार-बार वापसी की मांग की।"
अर्चना और मैं दोनों जज होंगे
व्लॉग में सिद्धू ने यह भी बताया कि उन्होंने नेटफ्लिक्स से अर्चना पूरन सिंह को शो में बनाए रखने की गुजारिश की भले ही वह खुद वापसी कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जब अर्चना जी की बात आई तो मैंने साफ कहा, मैं मां दुर्गा की भक्त हूं, मैं किसी की नौकरी छिनने का कारण कैसे बन सकता हूं? मैंने मेकर्स से रिक्वेस्ट किया कि उन्हें शो में जरूर बनाए रखें। अब हम दोनों एक साथ शो का हिस्सा होंगे। वहीं सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक भी इस शो का हिस्सा होगें, हम सब एक ही इंजन के हिस्से हैं और अब फिर से साथ आ गए हैं।" कुछ दिनों पहले, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवजोत सिंह सिद्धू की शो में वापसी की घोषणा की थी।